Monday, May 18, 2020

For Embraceing the SUCCESS Be your own Examiner,Inspector and Administrator,PART-5







For Embraceing the SUCCESS Be your own Examiner,Inspector and Administrator,PART-5


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- V, 

How do we achieve our goal? Part-V



कृपया ध्यान दीजिये 


 यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !

हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आजकी पाँचवी  कड़ी। .......................


11 स्वयं को एक सैनिक के रूप में अनुशासित बनाइये -

            हमारे ग्रंथों में जीवन को चार आश्रमों में विभाजित किया गया है ताकि मनुष्य अपने  जीवन में प्रत्येक कर्म सटीक और उच्च कोटि का कर सके। जीवन में स्वयं को अनुशासित करना अनिवार्य है। अनुशासन से आपमें बहुत सारे बदलाव आएंगे- जैसेकि आप समय के पाबंद हो जायेंगे,आप में सहयोग की भावना  जाएगी ,आप में त्याग  की भावना आ जाएगी, लक्ष्य को किसी भी सूरत में प्राप्त करने  की क्षमता आ जाएगी।आप के अंदर व्याप्त किसी भी प्रकार का भय समाप्त  जायेगा। आप दूसरों के काम की समीक्षा करने बजाय अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे।  

           आपके अंदर कर्म करने की शुद्ध भावना का संचार होने लगेगा जो आपको अपने लक्ष्य तक पूरी शक्ति और पूरे जोश के साथ पहुँचाने में मदद करेगा। मेरे प्यारे युवाओ ! तभी एक सैनिक अपने कर्त्तव्य हेतु अपने प्राणों को अपने देश पर न्यौछावर  कर देता है।  अनुशासन हमें सेक्रिफिकेसन सिखाता है। जब एक युवा अपनी तमाम चाहतों को      ( जैसेकि घूमना-फिरना,दोस्तों से बे फालतू गप्पे लगाना ,टेलीविजन के बहुत सारे सीरियल देखते रहना,हर शनिवार नयी फिल्म का पहला शो देखना, पिकनिक पर जाने की प्रवृति बना लेना, वयस्क साहित्य पढ़ना या वयस्क फिल्म देखना , मोबाइल पर बहुत सारी सोशल साइट पर अपना दखल रखते हुए वाद-विवाद करना,मोबाइल पर विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अपनी पढाई करना,या फिर बॉय फ्रेंड अथवा गर्ल फ्रेंड के मकड़जाल में फंस जाना आदि-आदि)             अपने लक्ष्य पर भेंट चढ़ाने की ताकत खुद में पैदा कर लेता है, तो सफलता झक मार कर उसके क़दमों में आ गिरती है। 

12 कर्म में कृष्ण और लक्ष्य में अर्जुन बनें -

              हिन्दुओं में जितने भी ईश्वरों ने अवतार लिया  उनमें सर्वाधिक कर्म पर जोर देने वाले श्रीकृष्ण हैं। वैसे तो भगवान राम भी अति श्रेष्ट हैं लेकिन श्रीमद भगवदगीता के माध्यम से जो कर्म ज्ञान श्रीकृष्ण ने सिखाया है वो बेजोड़ है।  हम यहाँ उनका वह महत्वपूर्ण कथन देख लेते हैं जो उन्होंने अध्याय नंबर तीन के श्लोक नंबर चौबीस में दिया है - 

यदि उत्सीदेयुरिमे लोका न कुर्यां कर्म चेदहम्‌ ।

 संकरस्य च कर्ता स्यामुपहन्यामिमाः प्रजाः ৷৷3.24৷৷

            श्रीकृष्ण अर्जुन से  कहते हैं कि यदि मैं कर्म में प्रवृत न होऊं तो संसार के समस्त मनुष्य नष्ट-भ्रष्ट हो जायेंगे,क्योंकि मनुष्य मुझे अपना आइडियल मानते  हैं  और निष्क्रिय अवस्था को प्राप्त मनुष्य जाति  में वर्णसंकरों की संख्या बढ़ जायेगी जिसके कारण मैं इस प्रजा को नष्ट करने वाला बन जाऊँगा। ॥24॥ 
                  अर्थात ,  यहाँ श्रीकृष्ण ये ही सन्देश दे रहे हैं की मानव को प्रतिपल शुद्ध कर्म में लीन होना ही चाहिए। 
आपको भी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी समझकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कर्म करना ही होगा।  
अब बात करलें अर्जुन की , आप जानते ही हैं एक मात्र अर्जुन ही था जिसको केवल मछली की आँख ही दिखाई दे रही थी यानि केवल और केवल अपने लक्ष्य के अलावा शेष कुछ भी दिखाई न देना।  आपको भी अपने लक्ष्य के सिवा दुनिया की कोई वस्तु ,सामग्री या आकर्षण दिखाई नहीं देना चाहिए तभी आप अपने टारगेट को छेद पायेंगे जैसे एक कुशल सैनिक की गोली टारगेट  बुल में ही लगती है। उनका उद्देश्य होता है एक गोली-एक दुश्मन।                               यानि पूरी निश्चितता,दृढ़ता और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करना।  ये सब आप भी बड़ी आसानी से कर पायेंगे। इसके लिये आपको अभ्यास करना पड़ेगा।  इस अभ्यास से आप स्वयं पर , अपने मन पर और अपने लक्ष्य पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर लेंगे। 

13  आप स्वयं के  निरीक्षक व प्रशासक बनें -

                लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरुरी है समय -समय पर आप अपनी परीक्षा लेते रहें ताकि आपको ज्ञात होता रहे कि आप किस गति से किस दशा में किस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।  वस्तुनिष्ट प्रश्नावली का निर्माण करके आप अपनी परीक्षा लेते रहें। ये बात तो मैं आपको शुरू में बता चुका हूँ की आप दूसरों के बनाये नोट्स का सहारा कत्तई न लें। इस प्रक्रिया में आपको तिहरा  लाभ मिलेगा , एक तो आपके वस्तुनिष्ट नोट्स बन जायेंगे, दूसरा- आप स्वयं का परीक्षण कर पायेंगे , तीसरा- आपमें लिखने की प्रवृति पनप जायेगी। आजकल हम  देखते हैं वार्षिक परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में बच्चों के बहुत से सवाल हल करने से रह जाते हैं। कॉलेज स्तर पर लिखने पढ़ने में ह्रास देखने को मिलता है। आपको अपनी परीक्षा का एक सिडुअल बनाना पड़ेगा। आप हर पखवाड़े या हर माह अपनी परीक्षा लेते रहें।  जहाँ तक स्वयं पर प्रशासक का प्रश्न है तो आपको अपने आपसे एक कुशल प्रशासक की भाँति व्यवहार करना होगा ताकि आप रत्ती भर भी पथ से इधर उधर न जा पाएं। जिस दिन आपमें स्वः नियंत्रण की शक्ति उत्पन्न हो जायेगी उसी दिन से आपका लक्ष्य खुद आपकी ओर चलने लगेगा।  आपके जीवन में एक अद्भुत चमत्कार होने लगेगा।  तो प्यारे बच्चों, अब आप पर निर्भर है कि आप अपने लक्ष्य के प्रति कितना संजीदा हैं और उसे प्राप्त करने की कितनी उत्कंठा है।  स्वर्ग तो अपने मरे ही मिला करता है।  मैं तो आपका मार्ग निर्देशन ही कर हूँ  मंजिल तो आपको ही तय करनी होगी। 
कमर कस लीजिये और सीना तान लीजिये। 

                                          आज बस इतना ही.....................................

                     शेष अगले ब्लॉग में,  निरन्तर जारी.......................

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.


How do we achieve our goal ?Part-IV 

This blog is in both Hindi and English languages, so subscribe and follow this blog so that you keep getting information about important information. This blog will help to reach more and more youth and students. This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.Dear students and hard working youth!The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal?

11 Make yourself disciplined as a soldier -

 In our scriptures, life is divided into four ashrams so that human beings can perform every karma in life accurately and of the highest order. It is compulsory to discipline oneself in life. Discipline will bring a lot of changes in you like you will be punctual, you will feel a sense of cooperation, you will feel a sense of sacrifice, you will have the ability to achieve the goal in any case. The kind of fear prevailing in you will end. You will be determined to achieve your goal instead of reviewing the work of others. A pure feeling of doing karma will be instilled in you, which will help you reach your goal with full power and full enthusiasm. My dear youth Then a soldier puts his life on his country for his duty. Discipline teaches us secrifikasan. When a young man wants all his wants (to roam around, hang out with friends, waste lots of television serials, watch the first show of a new movie every Saturday, go on a picnic, read adult literature or watch an adult movie, very much on mobile Arguing all over the social site, debating, studying through various websites on mobile, etc.) generate the power to offer your goal And takes, then success can kill fad falls in his steps.

 12 Become Krishna in Karma and Arjuna in           goal -

Among all the Gods who incarnated among the Hindus, Shri Krishna is the one who insists on the highest karma. By the way, Lord Rama is also excellent, but the Karma Gyan Shri Krishna has taught through the Srimad Bhagavad Gita is unmatched. Here we see his important statement which he has given in verse number three of chapter number three -Shri Krishna says to Arjuna that if I do not indulge in karma, then all the human beings of the world will be destroyed and corrupted, because humans consider me to be their ideal and the number of varnaskar will increase in the dormant human race, due to which I will give this people Will become a destroyer. ॥24॥That is, here Sri Krishna is giving the message that human beings should be absorbed in pure karma every moment.You also have to consider your duty regularly and do deeds to achieve your goal.Now talk about Arjuna, you know that there was only one Arjun, who could see only the eye of the fish, that is, only and not to see anything other than his goal. You should not see any object, material or attraction in the world except your target, only then you will pierce your target like a skilled soldier is shot in the target bull itself. Their aim is a bullet - an enemy. That is, to achieve your goal with complete certainty, perseverance and concentration. You will be able to do all this easily. For this you will have to practice. With this practice you will be successful in establishing control over yourself, your mind and your goal.

13 Be your own inspector and administrator -

It is necessary to achieve the goal, from time to time, you keep taking your exam so that you know at what speed you are moving in which direction. You can take your exam by creating an objective questionnaire. I have told you this in the beginning that you should not take recourse to notes made by others. In this process you will get triple benefit, one will become your objective notes, second- you will be able to test yourself, third- you will have a tendency to write. Nowadays we see that many of the children in the annual examination or competitive examination are left with solving questions. 

     There is a decline in reading and writing at the college level. You have to make a schedule of your exam. You should take your exam every fortnight or every month. As far as the administrator is concerned, you will have to treat yourself like a skilled administrator so that you do not go through the path even a little. The day the power of self-control arises in you, from that day your goal will start moving towards you. A wonderful miracle will start happening in your life. So dear children, now it is up to you how serious you are towards your goal and how much yearning to achieve it. Heaven mixes itself with its dead.                                                                                      I am guiding your path, you have to decide the destination.Tighten and sew.                                                      Today that's all ....

In the rest of the next blog, continued ..

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.

1 comment:

Unknown said...

Very nice sir ji