Tuesday, May 19, 2020

LIFE IS AS LIKE WAR-PLAN YOURSELF INTELLIGENTLY,PART-6







LIFE IS AS LIKE WAR-PLAN YOURSELF INTELLIGENTLY,PART-6


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- VI How do we achieve our goal? Part-VI


कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay Attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !
हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आजकी छठी  कड़ी।

14 अपनी आलोचनाओं को स्वीकार करना सीखो -


यह बिंदु सबसे ज्यादा पीड़ा देने वाला है। कहना तो बड़ा आसान है की आप अपनी आलोचनाओं को सहज भाव से स्वीकार कर लिया करो लेकिन व्यवहारिक तौर पर कोई महान आत्मा ही  इस गुण से परिपूर्ण हो पाती है। जैसेकि मैंने आपको पूर्व में भी बताया था कि प्यार,क्रोध,जलन,द्वेष,धूर्तता आदि मानवीय मनोविकार होते हैं जिनके प्रभाव से इंसान बच नहीं पाता है। इनसभी में सबसे अधिक खतरनाक है -क्रोध। जैसे ही हम अपनी आलोचना सुनते हैं क्रोध हमारे शरीर से तुरन्त बाहर आ जाता है और हम अपना सन्तुलन  खो बैठते है।  परिणामतः हमारे व्यक्तित्व में दोष उत्पन्न हो जाता है और हमारे से छोटे से बड़े कई प्रकार के अपराध तक हो जाते हैं। एक पल में हमारे जीवन में अविश्वसनीय  परिवर्तन आ जाता है और हमारे सारे लक्ष्य, सारे स्वप्न चकनाचूर हो जाते हैं। घड़ी भर में हमारे जीवन का विकास थम जाता है। आलोचना करिये मत लेकिन आप स्वयं को इतना मजबूत बना लीजिये कि कोई व्यक्ति आपके समक्ष खड़ा होकर आपकी आलोचना करे तो आप मुस्कुराते हुए उसकी सारी बातों को सहजता सुनते रहें। कोई भी व्यक्ति आपको आक्रोशित न कर पाये। आप विवेकशील बने रहें ताकि वह अपना माथा कूट ले कि  यह कैसा इन्सान है जिसपर किसी की बात का कोई असर ही नहीं होता।  यह विशेषता अक्सर राजनेताओं में देखने को मिलती है ,यही कारण है की वे अपना लक्ष्य साथने में सफल हो जाते हैं। आलोचनाओं को सकारात्मक रूप में लीजिये ,आलोचनाओं पर समीक्षा और चिंतन कीजिये। अगर आप आलोचनाओं को सकारात्मक लेंगे तो यही आलोचनाएं आपको  अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगी। 

15  भाषा के भाव,अर्थ,महत्व और प्रयोगकर्ता के उद्देश्य को पहचानो -


जब हम संस्कारित या अति संवेदनशील होते हैं तो हम भाषा के दुष्प्रभावों से प्रभावित हो जाते हैं।  क्या आप मुझे ऐसा देश बता सकते हैं जहाँ एब्यूज या अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाता हो ? आंकड़े बताते हैं की जो जितना सभ्य राष्ट्र है वहां उतनी ही भद्दी और अमानवीय भाषा गाली के रूप में  व्यवहृत करते हैं। यहाँ मैं आपका ध्यान अति महत्वपूर्ण बिन्दु की तरफ खींचना चाहता हूँ।  पुरुष की मानसिकता देखिये -वह जब भी किसी को गाली देगा या अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो सबसे पहले वो माँ  और बहन की गालियाँ देता है।  यह वही माँ  और बहिन हैं जो बहुत ही पवित्र मानी जाती हैं और जिनका परिवार में , समाज में ,देश में बड़ा आदर है। पुरुष को कभी आपने बाप की ,भाई की या चाचा -ताऊजी की गालिया देते सुना है ? आजकल तो महिलायें भी पुरुषों वाली गालिया व्यवहार में लेने लगी हैं। प्रिय विद्यार्थियों ! गाली देना या अभद्र भाषा का प्रयोग व्यक्ति की विकृत मानसिकता की ओर संकेत है।  अब समस्या ये उत्पन्न हो जाती है कि अगर हमें कोई सिरफिरा व्यक्ति गलियां देने लगे तो हम ऐसी विकट स्थिति में स्वयं को कैसे संतुलित करें ?

इसका बड़ा ही आसान हल है -----

क्या आपने कोई ऐसा पुरुष देखा है जिसने माँ और बहिन की गन्दी गालियां दी हों और प्रैक्टिकल में भी उसने वो सब कर दिया हो जिसको करने की वो सरे आम घोषणा कर रहा था। नहीं ना ,आपने देखा नहीं होगा ,  यहाँ तक सुना भी नहीं होगा।  इसका अर्थ ये हुआ कि हमें यह तय करना ही पड़ेगा की हमें क्या स्वीकार करना है और क्या अस्वीकार करना है।  जब आप लेते हैं तो कोई देता है और देता हुया आगे बढ़ जाता है। वो गन्दगी से आपको ढक देता है। वह स्वयं की गन्दी विचारधारा से आपको प्रभावित कर देता है। जब आपका श्वास बंद होने लगता है तो आप भी अपना सन्तुलन खो देते हैं। चूँकि उस व्यक्ति ने आपके भीतर अपनी गन्दगी को आसानी से प्रवेश करा दिया जिसके कारन आप भी वही गालियॉँ और अभद्र भाषा का पलटवार करने लगते हैं। उस व्यक्ति का तो शायद कोई लक्ष्य था या नहीं किन्तु आपका एक सभ्य इंसान का लक्ष्य धड़ाम से नीचे गिरकर टूट जाता है। आप ये शपथ ले लीजिये की कोई भी मुफ़्त में मिलने वाली वस्तु ,या इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार ही नहीं करेंगे। जब आप में स्वीकार करने वाली चीजों के प्रति विवेक जागृत हो जायेगा तो आप पर ऐसी भाषा या व्यवहार का असर ही नहीं होगा। समाज में अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले का सम्मान नहीं होता अपितु  विवेकशील व्यक्ति का सम्मान होता है।  याद रखिये आपको एक सुनहरी मंजिल की और जाना है।  आपको मानव समाज का मार्गदर्शक बनना है।  आपको एक ऐसा अधिकारी बनना है जिसका मानवीय मूल्यों पर अधिकार हो। 

16  वैचारिक विशालता और सन्तुलित दिनचर्या -


यहाँ दो शब्द आये हैं -वैचारिकता और विशालता। एक प्रसिद्ध कहावत है -जैसा खाये अन्न वैसा हो जाये मन।  मष्तिष्क का अन्न है शुद्ध विचार। शुद्ध साहित्य। संस्कारित माहौल। अतः विचारों में शुद्ता बनी रहे इस का ख्याल हमेसा होना चाहिए। यहाँ विशालता  का अर्थ अहंकार नहीं है अपितु विशालता का अर्थ है स्वाभिमान,खुद्दारी,आत्म सम्मान।  बड़ा सोचो , अच्छा सोचो, सर्वहियाय सोचो।  सोच में संस्कार दिखाई देने चाहिए। आपकी मेधा दिखाई देनी चाहिए। ये सब तभी हो सकेगा जब आप स्वयं को संतुलित रख सकेंगे , आपकी दिनचर्या संतुलित होगी।     

कठोपनिषद का एक मंत्र हैं जिसका प्रयोग स्वामी विवेकानन्द ने भारत के युवाओं के लिए किया था कहा था-

 

" उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।"


इसका अर्थ है खड़े हो जाओ या उठो, आलस्य का त्याग कर दो या जागो और मंजिल को हासिल करने के लिए चल पड़ो ,निरन्तर चलते रहो तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ। आपको अपना लक्ष्य प्राप्त  करने के लिए जिद्दी बनना पड़ेगा। अपने भीतर ढीठता भरी जिद पैदा करनी होगी ,ये प्रण लेना ही होगा की ये कदम अब मंजिल पर ही जाकर रुकेंगे ,मेरे बढ़ते क़दमों को दुनियाँ की कोई भी शक्ति रोक नहीं सकती। मैं पत्थर को निचोड़ कर पानी निकलने की ताकत रखता हूँ , मेरे सपने सच होकर ही रहेंगे। मैं घोर विश्वासी व्यक्ति हूँ -मुझे स्वयं पर घोर विश्वास है ,मेरा शरीर मेरे आदेशानुसार कार्य करेगा। मैंने मन को काल कोठरी के अंदर डाल दिया है अब सिर्फ आत्मा ही मेरा मार्ग प्रशस्त करेगी  आदि आदि आपको अपने अंदर विचार उत्पन्न करके क्रियान्वित  करना होगा।   

असिष्णुता के स्थान पर सहिष्णु बनिए। दूसरों की सहायता करना आपके स्वाभाव में सम्मिलित हो जाना चाहिए ,इससे आपको आंतरिक शक्ति मिलेगी, लेकिन याद रहे किसी की सहायता निर्लिप्त भाव से ,बिना किसी उद्देश्य के होनी चाहिए।  सहायता करने के पश्चात आप अपने मुख से अपनी बड़ाई न करें।  जो लोग अभावों में जीवन जी रहे हैं उनकी यथा सम्भव सहायता करनी चाहिए। 

प्रिय विद्यार्थियों और मेरे प्यारे नौजवानों , अभी तक आपने देखा की जिन भी बिंदुओं पर हमने चर्चा की है वो समस्त गुण आपके अंदर हैं। हो सकता है आजसे पूर्व आप भी इन  पॉइंट्स पर कई बार सुन या सोच चुके हों। लेकिन अब वो वक़्त आ पहुंचा है -----

उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहाँ तू सोवत है जो सोवत है सो खोवत है जो जागत है सो पावत है। 


देखिये,कैसी विडंबना है ,कैसा अजीब व्यापार है कि आपको सफलता पाने के लिए उसके बदले में आलस्य,अकर्मण्यता ,निराशा,हतासा , आक्रोश ,जलन ,निकम्मापन ,उदासी जैसी आदतों को न्यौछावर करना पड़ता है। गहन विचार  कीजियेगा और निर्णय लीजियेगा कि क्या आप उपर्युक्त वर्णित आदतों का त्याग कर सकते हैं सिर्फ एक सफलता के लिए ,अपने प्रिय लक्ष्य के लिए। यदि हाँ तो फिर देर किस बात की है। अपने आपकी ताकत को पहचानिये और धत्ता बता दीजिये उन समस्त रुकावटों को जो अभी से पूर्व आपके मार्ग का अवरोध बन कर खड़ी हैं।  

आज बस इतना ही 

शेष अगले ब्लॉग में ,निरन्तर आपकी सेवा में जारी रखते हुए

आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान 

विशेष-ध्यान दें - इस ब्लॉग की समस्त सामग्री लेखक द्वारा कॉपीराइट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होने के कारण सर्वाधिकार सुरक्षित है अतः इस सामग्री का किसी भी रूप में लेखक की बिना पूर्व अनुमति के प्रयोग करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। 




How do we achieve our goal? Part VI


Dear students and hard working youth!

The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal? Here is today's sixth episode.

14 Learn to accept your criticisms -


This point is the most painful. It is very easy to say that you accept your criticisms with ease, but in practice only a great soul is able to be full of this quality. Like I told you earlier also, love, anger, jealousy, malice, slyness etc. are human psychics whose effects do not save a human being. The most dangerous of all is anger. As soon as we hear our criticism, anger comes out of our body immediately and we lose our balance. As a result, there is a defect in our personality and many types of crimes go from small to big. In an instant, incredible change happens in our life and all our goals, all dreams are shattered. The development of our life stops throughout the clock. Do not criticize, but you make yourself so strong that if someone stands up to you and criticizes you, then you keep smiling and listening to all his words effortlessly. No person can make you angry. Remain prudent so that he coddles his forehead as to what kind of person it is that no matter what anyone says. This characteristic is often seen in politicians, which is why they are successful in meeting their goals. Take criticism in a positive way, review and reflect on the criticisms. If you take the criticisms positive then these criticisms will help you in achieving your goal.

15 Identify the expressions, meanings, importance and purpose of the user -


When we are cremated or very sensitive we become affected by the ill effects of language. Can you tell me a country where abuse or abusive language is not used? Statistics show that the more civilized a nation is, the more profane and inhuman the language is treated as abusive. Here I want to draw your attention to the most important point. Look at the mentality of the man - Whenever he abuses someone or uses abusive language, he first abuses the mother and sister. She is the same mother and sister who is considered very pious and has great respect in the family, in society, in the country. Have you ever heard a man cheating on his father, brother or uncle? Now-a-days, women too have started taking abusive behavior with men. Dear students! Abusing or using abusive language is a sign of a distorted mindset of a person. Now the problem arises that if any mad person starts giving us lanes then how can we balance ourselves in such a difficult situation?

There is a very easy solution to this -----
Have you seen any man who has done the filthy abuses of mother and sister and in practice, he has done all that he was announcing the whole general. No no, you may not have seen, may not even have heard. This means that we have to decide what to accept and what to reject. When you take, someone gives and goes ahead. He covers you with filthiness. He impresses you with his own dirty ideology. When your breathing stops, you also lose your balance. Because that person has easily entered your filthiness inside you, due to which you also start to reverse the same abuses and vulgar language. That person may have had a goal or not, but the goal of a decent human being falls down and breaks. You take an oath that no free item, or such type of behavior will be accepted. When your conscience is awakened to the things which you accept, then such language or behavior will not affect you. In society, the use of abusive language is not respected, but respectful person is respected. Remember you have to go to a golden floor. You have to be the guide of human society. You have to become an officer who has authority over human values.

16 conceptual vastness and balanced routines -

Two words have come here - ideology and vastness. There is a famous saying - As you eat, the food should be like this. The grain of the brain is pure thought. Pure literature. Cremated atmosphere. Therefore, it should always be thoughtful to remain pure in thoughts. Here vastness does not mean arrogance, but vastness means self-respect, self-respect, self-respect. Think big, think good, think proletarian. Rites should be seen in thinking. Your intelligence should be visible. All this will be possible only when you can keep yourself balanced, your routine will be balanced.There is a mantra of Kathopanishad which Swami Vivekananda used for the youth of India said-

"Eminent Jagrat attainable Varanibodhat."


helped with a poor sense of purpose, without any purpose. After helping, do not brag with your face. Those who are living life in absence should help them as much as possible.

Dear students and my dear youth, till now you have seen that all the points which we have discussed are within you. You may have heard or thought many times at these points before today. But now that time has come -----

Wake up, Musafir Bhor Bhai, 

now where are you sleeping?

The one who is awake, 

the one who is alive, 

is the one who is worldly, so is pure.
See, what an irony, what a strange business, that you have to give up habits like laziness, stagnation, despair, frustration, resentment, jealousy, insignificance, sadness in order to succeed. Think deeply and decide if you can renounce the habits mentioned above, just for the sake of success, for the goal you love. If yes, then what is the delay? Identify your strength and tell them all the obstacles which are standing before you as a barrier to your path.
That's it today
In the rest of the next blog, continuing to serve you
Yours - Dr. Krishan  Bir Singh Chauhan
Special Note - All the contents of this blog are registered under copyright by the author and all rights are protected, so using this material in any form without prior permission of the author would be a punishable offense.

No comments: