Sunday, February 25, 2024

कुछ तो है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

दरअसल इतिहास को देखते हैं तो ज्ञात होता है की भारत पर समय समय पर जितने भी बाहरी आक्रांताओं की ज्यत्तिया हुयी और हमारे मूल को हमारी आस्था को हमारी संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने की पूरी कोशिश की गयी किन्तु फिर भी क्या कारण रहा की हम जिन्दा हैं और वो मुग़ल जो स्वयं को न जाने क्या मान बैठे थे आज उनका कही भी नामों निशान शेष नहीं है।
आज हमारे राजपूत राजाओं के ख़ानदान और उनके महलों का जीवंत इतिहास हमारे सामने है।
ये सब हमें इस और संकेत करती है की दुष्टों का कभी कोई इतिहास नहीं हुआ करता , सत्यता अमर होती ही है।