Monday, May 3, 2021

काल और अकाल मृत्यु -Age and premature death

 

काल और अकाल मृत्यु

                                                  एक लम्बे अंतराल के बाद मैं आपसे मुखातिब हूँ। दुख,भारी पीड़ा से मेरा सारा देश ग्रसित हो रहा है। मौत और लाशों का जैसे साम्राज्य स्थापित हो चला है। अपनों को अपनी आँखों के सामने तड़पते हुए दम तोड़ते हुए देखने का मंजर दिल ही नहीं आत्मा हो झकझोर कर रख देता है।

देश के कर्णधार राजनीतिक  रण को विजयी करने हेतु बंगाल में डेरा डाले हुए थे। बड़ी निर्दयता और बेशर्मी से इस देश के नागरिकों की मौत का ग्राफ बढ़ता हुआ देख  रहे थे  लेकिन उनकी संवेदना ने रत्तीभर भी पलक खोलकर नहीं देखा।

रोम जल रहा था और नीरो बंसी  बजा रहा था ,ठीक कुछ ऐसा ही इस देश में भी हो रहा है।

हम लाशों पर राजनीति करने में मशगूल हैं। लम्बे चौड़े स्वप्न दिखाने वाले रहनुमा अपने देश के नागरिको के लिए ऑक्सीजन और जरुरी औषधियां नहीं जुटा पा रहे हैं। और तुर्रा यह कि हम तो फ़क़ीर हैं बस देश की सेवा के लिए ही आये हैं। वरना जब चाहेंगे तब अपना दंड कमण्डल उठाएंगे और चल देंगे।  मुझे लगता है ये सब मासूम जनता को छलने और उनको भावनात्मक रूप से कमजोर करने की एक बहुत बड़ी साजिश है।

इसका परिणाम साफ़ दिखाई देता है कि ऐसी अमानवीय परिस्थिति में भी हम अंधभगतों की तरह सिर्फ और सिर्फ देश के कर्णधारों की स्तुति गान गाये जा रहे हैं। मेरा किसी पार्टी या किसी व्यक्ति से कोई विरोध नहीं है और न ही मैं किसी पार्टी से सम्बंधित हूँ लेकिन एक इंसान होने के नाते मैं आज हमारे चारों और फैले भयावह मन्जर से आहत हूँ।

चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है ,कालाबाजारी और चोरी अपनी चरम पर है। हॉस्पिटल में बिस्तर नहीं हैं। दवाई और ऑक्सीजन के अभाव में लोग तड़प तड़प कर अपने प्राण त्याग रहे हैं। हम अभावों का रोना रो रहे हैं।

मैं सलाम करता हूँ खालसा पंथ को जिनके सेवादार बड़ी ईमानदारी और निष्ठा से मानवसेवा में लगे हुए हैं।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार को तुरन्त कुछेक निर्णय लेकर शीघ्र ही आगे बढ़ना चाहिए।  जैसेकि------

जितने भी कॉलेज और विश्वविद्यालय है उनकी बिल्डिंग को अधिग्रहित करके covid हॉस्पिटल में बदल देना चाहिए।

टेन्ट हाउस वालों के पास बड़े बड़े पांडाल लगाने के तमाम साधन उपलब्ध हैं उनसे वो सामान अधिगृहित करके पांडाल में कोविड सेंटर तुरंत बना देने चाहिए।

जितने भी विवाह स्थल है उनमे हॉस्पिटल स्थापित किये जा सकते हैं। वहां पर बड़े हाल होते हैं जिनमे एयर कंडीशन भी लगे होते हैं साथ ही जनरेटर की भी सुविधा होती है।

जितने भी समस्तधर्मों के धार्मिकस्थल है उनके पास करोड़ों रुपये मौजूद हैं, प्रथम तो धार्मिक स्थलों के स्वामी को चाहिए की वे खुद ही देश में उत्पन्न इस संकट से मुकाबला करने हेतु स्वेच्छा से पर्याप्त राशि सरकार को दे दे यदि ऐसा नहीं होता है तो धन को अधिग्रहित करके लोगों के जीवन को बचने हेतु पर्याप्त जीवन रक्षक सामग्री आयात करनी चाहिए।

विदेशों से जीवन रक्षक सामग्री आयात करने हेतु समस्त भारतियों को सरकार द्वारा स्वीकृति दी जानी चाहिए।

जितने भी बड़े स्कूल ,कॉलेज ,यूनिवर्सिटी व् मंदिर ,मस्जिद ,गुरूद्वारे, जिनालय आदि है उनके लिए अनिवार्य रूप से कम  से कम 500 बिस्तर का हॉस्पिटल बनवाना अनिवार्य किया जाना चाहिए।

जितने भी निजी व् सरकारी हॉस्पिटल हैं उनमें ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट अनिवार्य रूप से स्थापित होना चाहिए।

जितने भी मिडिया ग्रुप हैं उनका अपना 2000 बिस्तर का हॉस्पिटल होना अनिवार्य है।

जितने भी उद्योगपति हैं उनके लिए 5000 बिस्तर का आधुनिक हॉस्पिटल होना अनिवार्य होना चाहिए।

जितने भी बिल्डर हैं उनके लिए भी 500 बिस्तर का हॉस्पिटल बनवाना अनिवार्य कर देना चाहिए।

प्रधानमंत्री,गृहमंत्री ,रक्षामंत्री, विदेशमंत्री तथा वित्तमंत्री का पद राष्ट्रपति की भांति किसी पार्टी का न होकर केवल देश का होना चाहिए। जबतक ये पदाधिकारी अपने पद पर रहेंगे तब तक ये लोग किसी भी राजनितिक समारोह आदि में भी सम्मिलित नहीं हो सकते ,ऐसा संविधान संशोधन किया जाना चाहिए।


 आज बस इतना ही

शेष अगले ब्लॉग में ,निरन्तर आपकी सेवा में जारी रखते हुए

आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान  

 

 

Age and premature death 

After a long hiatus I am looking forward to you. My whole country is suffering with sadness and great pain. The empire of death and corpses has been established. The sight of seeing his loved ones dying in front of his eyes, not only the heart but the soul, shakes. The Karnadhars of the country were camping in Bengal to win the political battle. He was watching the graph of the death of the citizens of this country increasing with great cruelty and shamelessness, but his condolences did not open even a little. Rome was burning and Nero was playing flute, something similar is happening in this country too. We are busy doing politics on corpses. Long-time dreamers are unable to gather oxygen and necessary medicines for the citizens of their country. And immediately, we are the only ones who have come just to serve the country. Otherwise, when you want, you will take your punishment and walk. I think this is a big conspiracy to deceive innocent people and weaken them emotionally. The result of this is clearly visible that even in such inhumane conditions we are singing the praises of the masters of the country just like the blind devotees. I do not have any opposition from any party or any person, nor do I belong to any party, but as a human being, I am hurt today by the terrible manger spread around us. There is chaos all around, black marketing and theft is at its peak. The hospital does not have beds. Due to lack of medicines and oxygen, people are yearning for their lives. We are crying out of deprivation. I salute the Khalsa Panth, whose servicemen are engaged in human service with great sincerity and loyalty. The Central Government and the State Government should take some decisions immediately and move forward soon. Such as ------ All the colleges and universities that have their buildings should be acquired and converted into covid hospitals. Tent houses have all the means available to set up big pandals and should acquire the goods from them and make a kovid center in the pandal immediately. Hospitals can be established in all the marriage places. There are large halls in which air condition is also installed as well as generator facilities. The religious places of all religions have crores of rupees, first of all, the owner of the religious places should voluntarily give enough amount to the government to fight this crisis in the country, if it does not, then the money To save the lives of people by acquisition, they should import enough life-saving materials. All Indians should be allowed by the government to import life-saving materials from abroad. All the big schools, colleges, universities and temples, mosques, gurudwaras, jinalayas, etc. should be made compulsory for them to have at least 500-bed hospital. Oxygen production plants must be installed in all private and government hospitals. It is mandatory for all media groups to have their own 2000-bed hospital. A 5000-bed modern hospital should be mandatory for all industrialists. A 500-bed hospital should be made mandatory for all builders. The post of Prime Minister, Home Minister, Defense Minister, Foreign Minister and Finance Minister should be of the country and not of any party like the President. As long as these officials continue in their posts, these people cannot participate in any political ceremony, etc., such a constitution should be amended. 

That's it today

 In the rest of the next blog, continuing to serve you 

 Yours - 

Dr. Krishna Bir Singh Chauhan