Thursday, May 21, 2020

SECRET OF LIFE DEVELOPMENT-part -8,




SECRET OF LIFE DEVELOPMENT-part -8,

Career Counseling and Personality Development-



Be a lion, not a Jackal with Positive Attitudes 

 


कृपया ध्यान दीजिये 

 यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


 हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?पार्ट- VIII


How do we achieve our goal?Part-VIII



प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आज की आठवीं  कड़ी।


19  शेर बनें, सियार नहीं-

रवीन्द्रनाथ टैगोर का कथन -एकला चालो अर्थात अकेला चलो। यहाँ अकेला चलने का अर्थ असामाजिक होना या फिर एकाकी जीवन व्यतीत करना नहीं है अपितु आप स्वयं को प्रामाणिक बनाओ कि लोग आपको फॉलो करें। भीड़ में अपने आपको न लेकर जाएँ नहीं तो आप गुम हो जायेंगे और एक समय ऐसा आएगा जब आप अपने आपको ही नहीं ढूँढ पायेंगे। यहाँ शेर बनने का अर्थ ये भी नहीं है की आप डोमिनेंट बनें या फिर हिंसक बनें। यहाँ शेर बनने का मात्र आशय इतना सा है की आप किसी पर निर्भर न होकर आत्म निर्भर बने,निर्भय बने,और स्वाभिमानी बनें। सियार का चरित्र हम सभी जानते है।

यहाँ महात्मा गाँधी का उक्त कथन देखिए -

“कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।” 

अर्थात जैसे शेर अपना शिकार स्वयं करता है जबकि सियार हमेशा धूर्तरा में लीन रहता है। जब आप अपने निर्णय खुद लेंगे और उन निर्णयों को सफल बनायेंगे तो आपमें एक कॉन्फिडेंस पैदा होगा वरना दूसरे लोग कई बार आपको मिस गाइड कर देते हैं या फिर हम उनको देखकर ,उनपर अटूट विश्वास हो जाने पर खुद ही भ्रमित हो जाते हैं। भीड़ में आपको ढेरों सलाहकार मुफ्त में मिल जायेंगे जो बड़े ही लोक लुभावन और धाँसू आईडिया एक साँस में  दे डालते  हैं । 

प्यारे विद्यार्थियों !! कहते हैं हमारे मुख में  हड्डीरहित जिव्हा है अर्थात जीभ का क्या ये तो कुछ भी सलाह बड़ी आसानी से देती रहती है भुगतना तो शरीर और मष्तिष्क को पड़ता है। कहने का भाव ये है कि आप अकेला चलना सीखिये।

याद रखिये -खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर खुदी से पहले खुदा तुझसे पूछे की बता तेरी रजा  क्या है ?

चाणक्य ने कहा है -“जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें। जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।" 

आप जानते हैं चाणक्य किंग मेकर था। उसे विपरीत परिस्थियों को माकूल जबाब देना भलीभाँति आता था। उसके सफल होने का राज उसका बुद्धिमान और ज्ञानी होने के अलावा अकेला होना भी था। वह जो रणनीति बनाता था उसका पूर्व अहसास तक किसी को नहीं हो पाता था। अकेला व्यक्ति यदि उसमें आत्मविश्वाश है तो वो अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बेहतर योजना बना कर सफलता प्राप्त कर सकता है। खुद के लक्ष्य पर एकाग्र हो सकता है। अपने में उत्कृष्टता उत्पन्न कीजिए बल्कि मैं तो कहूंगा की उत्कृष्टता को अपने जीवन का एक अनिवार्य और महत्वपूर्ण अंग बना लीजिये ताकि आपको अकेले चलने में कोई दिक्क्त न आये। आप दूसरों के सहारे की कामना न कर पायें।  

अरस्तु का कथन यहाँ प्रासंगिक प्रतीत होता है -

“उत्कृष्टता वो कला है जो प्रशिक्षण और आदत से आती है।हम इस लिए सही कार्य नहीं करते कि हमारे अन्दर अच्छाई या उत्कृष्टता है , बल्कि वो हमारे अन्दर इसलिए हैं क्योंकि हमने सही कार्य किया है।हम वो हैं जो हम बार बार करते हैं।इसलिए उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है।" 

निष्कर्षतः जैसे मैंने कहा शेर और सियार यद्यपि दोनों पशु की श्रेणी में आते हैं लेकिन अपनी उत्कृष्टता के कारण शेर तो भाई शेर ही है और सियार को सब अपमानित दृष्टि से देखते हैं। 

20  सकारात्मक दृष्टिकोण -

सकारात्मक का मतलब है नकारत्मक में से सकारत्मकता ढूंढकर उससे आनन्दित होना।
अक्सर में देखता हूँ कि लोगों के पास जो है उसका आनंद नहीं लेते अपितु जो नहीं है उसके लिए मातम मनाते रहते हैं। बहुत बार तो इच्छित सामग्री इतनी अल्प और महत्वहीन होती है की यदि  मिल भी जाये तो उस व्यक्ति को कोई खास खुशी नहीं मिल पाती।

 सफलता मिलना या लक्ष्य प्राप्त होने के लिए हमारी चिन्तन प्रक्रिया, हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक होना ही चाहिए।  यदि हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है तो असफलता में भी हम घबराएंगे नहीं और दुबारा कोशिश करके बड़ी आसानी से सफल हो जायेंगे।

रॉबर्ट शुलर का कथन देखिये -

“असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं।" 

यह है सकारात्मक सोच। इसी सन्दर्भ में एक और कथन देखिये -

अज्ञात  कहता है   

“जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है, वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।” 

कुलमिला कर सकारात्मक सोच का असर आपके विकास पर,आपके व्यक्तित्व पर और मैं तो कहूंगा कि आपके सम्पर्ण जीवन पर पड़ता है।
आप विफलता में हारते नहीं,घबराते नहीं,टूटते नहीं,निर्धारित लक्ष्य का शीघ्रता से त्याग नहीं करते अपितु अपना संघर्ष जारी रखते हैं। 

अब मैं आपको कुछेक मौलिक टिप्स देता हूँ जिनके कारण आपमें सदैव सकारात्मकता बनी रहेगी -

(अ )आपको योग और ध्यान का अभ्यास नियमित रूप से प्रारम्भ कर देना चाहिए।  प्रारंभ में आपको ये अभ्यास थोड़ा अजीब या असहज महसूस हो सकता है लेकिन आज के इस आपाधापी माहौल में अमुक अभ्यास करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है।  इसके लिए आप अपने घर का कोई एकांत कोणा निर्धारित करले और बड़े एकांत भाव से सुबह शाम ये क्रिया शुरू कर दें। शुरू में आप अपनी आँखों को बंद करके ओम का उच्चारण करें और अपनी साँसों की गति को महसूस करें। धीरे धीरे आप इंटरनेट या योग किताब की सहायता से आपके लिए लाभकारी योगासनों पर अभ्यास कीजिये। 

(ब )  अपना हेल्पिंग नेचर बनाइये, चाहे छोटी ही हों लेकिन दूसरों की मदद आगे होकर करिये,बिना क्रेडिट पाने के करिये।किसी की सहायता करने के पश्चात् दूसरों के समक्ष आपके द्वारा की गई मदद की सूचना या वार्ता न करें।  

(स )  दूसरों का विकास ,गुणवत्ता देख कर खुश होना सीखिए और ऐसे लोगों की सराहना बिना किसी लाग लपेट के जरूर कीजिये। 

( द ) माता पिता का एवं अपने से बड़ों का आत्मा से सम्मान कीजिये,उनको अनपढ़ या बेअकला मत समझिये। अगर वे आपके विचारों या आपकी भावनाओं के विरुद्ध बोल भी देते हैं तो खुदगरज बन कर उनसे बहस या उनका अपमान मत  कीजिये।

 ( म ) अपने से छोटों के प्रति स्नेह और प्यार की भावना अपने भीतर पैदा कीजिये। पखवाड़े में या महीने में एक बार उनके साथ जरूर बैठिये , खेलिये और छोटे बच्चे होने का आनन्द लीजिये।ये आदत आपके अंदर एक मासूमियत पैदा करेगी जिसके कारण आपमें पवित्रता और सत्यता का आविर्भाव होगा।

( फ  ) बचपन से ही हमें छोटी छोटी झूँठ बोलने या धोखा देने या गुमराह करने अथवा बहाने बनाने की गन्दी आदतें पड़ जाती हैं जो भविष्य में हमारे व्यक्तित्व विकास को अवरोधित करती हैं या फिर हमें इतना कमजोर बना देती हैं की हमारा आत्मविश्वास ही समाप्त हो जाता है। हम दूसरों को तो पता नहीं कितना धोखा दे पाएं या नहीं अथवा झूठ बोल कर अपना लाभ कर पाए या नहीं लेकिन हम अपना बहुत ज्यादा नुकसान करवा लेते हैं। 
          अतः याद रखिये यदि इस प्रकार की आपकी प्रवृति बन गयी है या फिर आपके आदत में ये गन्दी आदतें शामिल हो गई हैं तो इनको तुरंत प्रभाव दे एक झटके में ही छोड़ने में आपका सबसे बड़ा लाभ है।  

प्यारे विद्यार्थियों और मेरे कर्मठ नौजवानों !! शेष तो आप भी जानते ही है की आपको विपरीत परिस्थितिओं में अपने आपको कैसे संभालना है।

( 21 )हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें इसके अंतिम बिन्दु में- 


मैं आपका ध्यान उन तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुनः आकर्षित करने का प्रयास करूँगा ताकि आप पूरी तरह आश्वश्त हो जाएँ की उक्त निर्देशों की तो अनुपालना करनी ही होगी। जैसे -

आप हरेक व्यक्ति से,कॉलेज-यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर से,स्कूल में अध्यापक से,घर में माता-पिता से,बड़े लोगों से,समाज में वरिष्टजनों से,अखबार में ,टेलीविजन में,इंटरनेट पर यानि हर जगह एक ही बात पर जोर देते हुए मिलेंगे और वो है स्मार्ट बनिए 

यानि अंग्रेजी का शब्द SMART.      SMART का अब हम अर्थ देखते हैं -


S –Specific ------यानी आपके विचारों में,आपके                            सिद्धांतों में  स्पष्टता होनी अनिवार्य है।


M -Measurable      अर्थात आपको इस प्रकार कार्य करने चाहिए या अपने लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए जिनको मापा जा सके यानि जिनका मूल्याङ्कन किया जा सके। 



A-Achievable     अर्थात लक्ष्य ऐसा निर्धारित कीजिये जिसको पूर्ण किया जा सके यानि आप अपनी क्षमताओं और तमाम परिस्थितिओं को मद्देनजर रखते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिये।


R– Realistic  अर्थात आपका लक्ष्य वास्तविक हो। कपोल कल्पित या मुंगेरी लाल के सपने की तरह न हो। केवल ख्वाबों के ही लक्ष्य का निर्धारण करके झूंठे सपने लेने वाली बात न हो।  हकीकत में लक्ष्य का निर्धारण किया जाना चाहिए।


 T– Time-bound अर्थात जो भी लक्ष्य निर्धारित किया जाये वो एक निश्चित समयसीमा में पूरा किये जाने की निश्चित योजना हो और उसी समय के भीतर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाना चाहिए। 


एक  SMART लक्ष्य  में ये ऊपर लिखित तमाम विशेषताएं होनी चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति को अपना मूल्य,अपनी मेधा,अपनी क्षमता ,अपनी कमज़ोरियाँ , अपनी आदतें आदि पर भी सदैव नजर रखनी चाहिए और समस्त कमजोरियों पर पूरी सिद्दत और जागरूकता के साथ काबू पा लेना चाहिए। 

अपनी ईगो को हमेशा दबाकर रखें। जरुरी हो तो ना कहना भी सीखें। कोई व्यक्ति आपका समय नष्ट करने का प्रयास करता है या फिर आपके भलमनसात का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करता है तो आपको चाहिए की ऐसे व्यक्ति को उसके इरादों से अवगत करवा दें और ऐसे लोगों से तौबा कर लें। 


प्रिय विद्यार्थियों और मेरे प्यारे कर्मठ नौजवानों !!!!

मुझे पूरी आशा है की मैंने लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिन जिन बिंदुओं पर पूरी सजगता के साथ चर्चा की है, आप सभी लाभान्वित होंगे। आपके बहुमूल्य सुझावों की सदैव प्रतीक्षा रहेगी कृपया सूचित करें की उक्त आर्टिकल आपके लिए कितना लाभकारी सिद्ध हुआ। 

आप मुझे इस इ-मेल पर अपने विचार भेज सकते हैं आ फिर इस ब्लॉग के कॉमेंट बॉक्स में आप अपने विचार लिखकर मुझे अवगत करवा सकते हैं की मैं विद्यार्थियों और नौजवानों के लिए कौन कौन  विषयों पर चर्चा करूँ ताकि आपको लाभ मिल सके।फिलहाल यह कड़ी यहीं समाप्त होती है। अगली कड़ी में आपके लाभार्थ कुछ नया।.......................


आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान

विशेष-ध्यान दें - इस ब्लॉग की समस्त सामग्री लेखक द्वारा कॉपीराइट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होने के कारण सर्वाधिकार सुरक्षित है अतः इस सामग्री का किसी भी रूप में लेखक की बिना पूर्व अनुमति के प्रयोग करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। 





SECRET OF LIFE DEVELOPMENT-part -8,

Career Counseling and Personality Development-Be a lion, not a Jackal with Positive Attitudes



 How do we achieve our goal? Part-VIII



Dear students and hard working youth!


The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal? Today's Eighth episode is presented.


19 Be a lion, not a Jackal


Rabindranath Tagore's statement - Ekla chalo means alone. Walking alone here does not mean being antisocial or leading a lonely life, but make yourself authentic so that people follow you. Do not carry yourself in the crowd, otherwise you will be lost and a time will come when you will not be able to find yourself. Being a lion here also does not mean that you become a Dominant or become violent. The only intention of becoming a lion here is so much that you do not depend on anyone,become self dependent, fearless, and self-respecting. We all know the character of Jackal.

See the said statement of Mahatma Gandhi here -
"Some people dream of success while others wake up and work hard."


That is, like a lion hunts himself, while a jackal is always engrossed in rascal.
When you make your own decisions and make those decisions successful, a confidence will arise in you or else many times you miss guide or we get confused after seeing them and having unwavering faith in them.
In the crowd, you will get many advisors for free, who will give a breathtaking public opinion.

 Dear students !! It is said that there is a boneless tongue in our mouth, that is, what about the tongue, it gives some advice very easily, the body and the brain have to suffer. The sense of saying that you learn to walk alone. Remember - make yourself so much better that before every carving, God asks you to tell me what is your kingdom?

Chanakya has said -


“When you start a work, do not be afraid of failure and do not leave that work. Those who work sincerely are most happy. "


You know Chanakya was a king maker. He was well known to give favorable answers to opposite situations. The secret to his success was to be intelligent and knowledgeable, besides being lonely. Nobody could achieve the strategy he had planned before. If a single person is confident in it, then he can achieve success by planning better to achieve his goal. 

Can concentrate on one's own goal. Create excellence in yourself, but I would say that excellence should be made an essential and important part of your life so that you do not face any problem in walking alone. You could not wish for the support of others. 

Aristotle's statement seems relevant here -

"Excellence is the art that comes from training and habit. We do not do the right thing because we have goodness or excellence in us, rather they are inside us because we have done the right thing. We are what we do again and again. So excellence is not a task but a habit. "


In conclusion, as I said, although both lion and jackal fall into the category of animals, due to their excellence, the lion is a brother lion and all look at the jackal with disgrace.



20 Positive Attitudes -


Positive means to seek positiveness from the negative and to rejoice in it. I often see that people do not enjoy what they have, but keep mourning for what is not. Many times the desired material is so small and insignificant that even if found, that person would not get any special happiness. 
To achieve success or to achieve the goal, our thinking process, our attitude must be positive. If our attitude is positive, we will not panic even in failure and we will be able to succeed very easily by trying again.

See Robert Shuller's statement-


 "Failure does not mean that you are a failure, it just means that you have not been successful yet." 

This is positive thinking.In this context, see another statement - 

Agyanat says, 

"The person who has hope and confidence for success, those people reach the top."

Overall, positive thinking has an impact on your development, on your personality and I would say that your whole life is affected. You do not lose in failure, do not panic, do not break, do not abandon the set goal quickly but continue your struggle.


Now I give you some basic tips, due to which there will always be positivity in you -


(A) You should start practicing yoga and meditation regularly. Initially you may feel a little awkward or uncomfortable doing these exercises, but it is compulsory for every person to do so much practice in this agonizing environment today. For this, you should set a secluded corner of your house and start this activity in the morning and evening in a very secluded sense. Initially you close your eyes and chant Om and feel the motion of your breath. Gradually, with the help of internet or yoga book, practice on yoga yogas beneficial for you.


(B) Make your helping nature, even if small but Help others ahead, without getting credit Do it


(C) Learn to be happy by seeing the quality, development of others And appreciate such people without any reason Do it


(D) Respect the parents and elders with their souls, do not consider them illiterate or inattentive. If they even speak against your thoughts or your feelings, do not argue or insult them by being selfish.


(E ) Cultivate a feeling of affection and love for the little ones from you. Definitely sit with them once a fortnight or once a month, play and enjoy having small children.
This habit will create an innocence in you, due to which you will have the appearance of purity and truth.


(F) Right from childhood, we get dirty habits of speaking or cheating or misleading or making excuses which block our personality development in future or make us so weak that our self-confidence is exhausted. goes. 


We do not know how much we can cheat or not, or whether we are able to profit by lying or not, but we do a lot of harm to ourselves, so remember if this kind of your attitude has become or it is dirty in your habit. If the habits are included, then give them immediate effect, your biggest benefit is to leave them in one stroke.

Dear students and my hard working youth !!


 The rest of you also know how to handle yourself in adverse situations.



(21) In the final point of how we can achieve our goal -


    I will try to draw your attention again to all the important points so that you will be fully assured that the above instructions will have to be followed. like -

You emphasize the same thing to everyone, from a professor at a college-university, from a teacher at school, from parents at home, from older people, from elders in society, in newspapers, on television, on the Internet, everywhere. We will meet you and be smart. 

That is, the English word SMART. Now we see the meaning of SMART -

S –Specific 

means in your thoughts, in your principles Clarity is essential


M-Measurable 

means that you have to work like this Want or set your goals
Which should be measured, ie those To be evaluated.



A-Achievable 

means set a goal that So that you can complete your Abilities and all situations Keeping your goal in mind Do it


R– Realistic 

means that your goal is real. The dream is not like a dream or a dream of Mungeri Lal. Frustration should not be a matter of dream only by setting goals of dreams.In reality, the goal should be determined.


T - Time-bound 

means that whatever goal is set should be a definite plan to be completed within a fixed time frame and the target should be achieved within that time. 


A SMART target should have all the above characteristics. Apart from this, one should always keep an eye on his worth, his intelligence, his ability, his weaknesses, his habits etc. and overcome all weaknesses with full vigor and awareness. 

Always press and hold your ego. If necessary, learn to say no. If someone tries to waste your time or tries to take advantage of your good faith illegally, then you should make such a person aware of his intentions and avoid such people.

Dear students and my dear hard working youth !!!!


I sincerely hope that all the points which I have discussed with utmost vigilance to achieve the goal, all of you will be benefited. 


Your valuable suggestions will always be awaited, please inform us how beneficial this article proved to be for you. You me on this email

 You can send your thoughts and then you can tell me by writing your thoughts in the comment box of this blog that I should discuss which topics for the students and youth so that you can get benefit.

 
At the moment, this episode ends here. Something new for your benefit in the sequel. ...



Yours Dr. Krishan  Bir Singh Chauhan

Special Note - All the contents of this blog are registered under copyright by the author and all rights are protected, so using this material in any form without prior permission of the author would be a punishable offense.

No comments: