Sunday, May 17, 2020

For Hundered Percent Success Choose Your Ideal, Guide and Respect to the failures,PART-4







For Hundered Percent Success Choose Your Ideal, Guide and Respect to the failures,PART-4


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- IV 


How do we achieve our goal? Part-IV



कृपया ध्यान दीजिये 

 यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।


This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.



प्रिय विद्यार्थियों !  व सक्षम नौजवानों !
पिछले ब्लॉग में  हमने बॉडी लैंग्वेज ,लक्ष्य  पर  शख्स  का वर्चस्व होना चाहिए , आत्मविश्वाशी बने अतिउत्साही न बने आदि बिंदुओं पर चर्चा की थी। 
आज हम कुछ और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे जो आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति  में मदद करेंगे ।

9  असफलताओं का स्वागत और सम्मान कीजिये -


आपको ये पढ़ कर बड़ा असहज लग रहा होगा कि असफलताओं का कौन स्वागत करेगा? आप  बिलकुल उचित सोच रहे हैं किन्तु प्रिय विद्यार्थियों ,मुझे आपकी इसी चिंतन प्रणाली को ही बदलना है। याद रखिए , प्यार और नफरत मानव की सबसे बड़ी कमजोरी हैं ,क्योंकि मनुष्य अक्सर ये भूल जाता है की उसे कहाँ और किस से प्यार करना है और किस से नफरत।  पहली बात तो आप अपनी आदत में यह सुमार कर लीजिये की आपको अपने शब्दकोश से नफरत,जलन ,द्वेष जैसे पापी शब्दों को हमेशा के लिए समाप्त कर देना होगा। यहाँ असफलताओं का सम्मान और स्वागत करने का अर्थ यही है की जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल नहीं होते हैं तो उस समय आपके अंदर निराशा हताशा आ जाती है ,लेकिन जब आप असफलताओं का सम्मान करेंगे तो खुद असफलता आपका मार्ग निर्देशन करेगी ,वो कैसे ? वो ऐसे -क्योंकि आप एक स्वस्थ मष्तिष्क वाले इंसान हैं जिसके कारण आपमें डिप्रेसन नहीं प्रवेश कर सकता तो आप खुद अपनी विफलताओं का उचित मूल्याङ्कन कर सकेंगे और पुनः सफलता के पथ पर अग्रसर होने लगेंगे। चूँकि आप असफलताओं को जब अपना मित्र बना लेंगे तो वे हमेशा आपको सजग रखेंगी - आपने सुना होगा - निंदक नियरे राखिये आँगन कुटी छवाये।  या फिर प्राइमरी कक्षा में आपने मकड़ी की कहानी पढ़ी होगी जो बार बार नीचे गिरती है लेकिन असफलता से निराश नहीं होती और अपना जाला बुनने में  कामयाब हो जाती है जिसे देख कर सत्रह बार युद्ध हार जाने वाला राजा पुनः उठ खड़ा होता है और अपनी पूरी शक्ति और पूरा ध्यान विजय पर लगा देता है,क्योकि अब उसके अंतःकरण में हार जाने का भय नहीं था और राजा विजयी हो जाता है।  मेरे प्यारे विद्यार्थियों, जब आपके मन में केवल और केवल सफलता ही होगी असफलता का शब्द आप जानते ही नहीं तो फिर कोई गुंजाइश नहीं की आप अपना लक्ष्य प्राप्त न कर पाएं। 


10 अपना आइडियल और मार्गदर्शक चुनिये -


आइडियल और मार्गदर्शक हमें हमारे जीवन में बूस्टर डोज का तो काम करते ही हैं अपितु ये हमारी सफलता की नाँव की पतवार होती हैं।  अब इन दोनों में काफी अंतर होता है।  आइडियल आ किसी को भी चुन सकते हैं , जरुरी नहीं की आपने अपने लिए जिसको आइडियल के रूप में चुना है उसको भी आपके चुनाव की सूचना हो।  आइडियल जीवित या दिवंगत हो सकता है।  जैसे आपने महत्मा गाँधी,सुभाष चंद्र बोस या फिर इंदिरा गाँधी ,महाराणा प्रताप अथवा अपने पिता ,दादाजी या बड़े भाई या अपने किसी अध्यापक को अपना आइडियल बना लिया हो।  यानि आप उनके सिद्धांतों पर चलना चाहते हैं ताकि आपका व्यक्तित्व भी वैसा बन सके।  लेकिन मार्गदर्शक के लिए आप उन व्यक्तियों का चयन कर सकते हैं जो आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करते समय आने वाली किसी भी बाधा से निपटने के लिए आपका सहयोग कर सके या फिर आपकी समस्या का समाधान कर सके। इस में ध्यान रखने वाली बात यह है कि वो व्यक्ति सकारात्मक विचारों का हो और उस विषय का जानकार हो जिस विषय की आपको सहायता की आवश्यकता है। एक्सपर्ट की राय की यदि आवश्यकता महसूस हो रही है तो ही राय लें अन्यथा न लें।  लेकिन यदि एक्सपर्ट व्यू जरुरी है तो फिर उसमें विलम्ब न करें।  अंतिम निर्णय आप अपने पास सुरक्षित रखें क्योंकि कई बार एक्सपर्ट भी हमारी समस्या को पूरी तरह समझ या जान नहीं पाते।  


11 लक्ष्य की काया जान फिर स्वयं को पहचान 


बहुत बार हमारा लक्ष्य थोड़ा कठिन और बड़ा लगने वाला होता है ,हकीकत तो ये है की लक्ष्य न तो बड़ा होता है और न ही कठिन होता है , ये सब हमारे सुप्त मष्तिष्क की दें होती है। फिर भी हम इस पर इस प्रकार विचार कर सकते हैं - मान लिया कोई बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर प्रशासनिक सेवा में जाने का अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है जबकि दूसरा बच्चा सामान्य क्लर्क बनने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेता है।  आप देख रहे हैं लक्ष्य तो दोनों बच्चों ने ही निर्धारित किया है किन्तु जो बच्चा प्रशासनिक सेवा में जाना चाह रहा है उसको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में हो सकता है कुछ अधिक समय लग जाये।  आप ऐसे समझ सकते हैं - दो बच्चें हैं , दोनों पहाड़ पर चढ़ने की योजना बनाते हैं। अब क्या होता है की दोनों बच्चे अपने लिए अलग अलग पहाड़ों का चयन कर लेते हैं।  एक बच्चा बड़े पहाड़ पर चढ़ने का हौसला पैदा करता है जबकि दूसरा बच्चा एक पहाड़ी पर चढ़ने का साहस जुटाता है। सामान्य सी बात है जो ऊँचे पर्वत पर चढ़ेगा उसे समय ,परिश्रम अधिक लग सकता है। जो लोग हिमालय को फतेह करते हैं वो कोई एक दिन में हिमालय पर नहीं चढ़ जाते, उनको वक़्त लगता है।  लेकिन उनमे भयंकर वाला हौसला,धैर्यता और दृढ़ता के साथ विजय प्राप्त करने की जिद होती है जिसके कारण वो हिमालय पर विजय पताका फहरा देते हैं।  यदि आप का लक्ष्य थोड़ा बड़ा है तो आपको अपना हौसला,धैर्यता और दृढ़ता को बनाए रखना पड़ेगा और आपको टुकड़ों या किस्तों में विजय अभियान को पूरा करना चाहिए। यहाँ टुकड़ो का अर्थ ये नहीं है की आप बार बार परीक्षा दें और फिर अन्तोगत्वा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करें अपितु जो भी स्लेबस है उसका इस प्रकार विभाजन करके तैयारी करना की मंजिल पास आती चली जाये।


आज इतना ही.................


शेष अगले ब्लॉग में निरन्तर जारी............. 

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान



How do we achieve our goal? Part-IV


Dear students! And able youth!

In the previous blog, we had discussed the points on body language, target should be dominated by the person, not to become over-zealous and self-confident.

Today we will highlight some more important points which will help you in achieving your goals.


9 welcome and respect the failures -


You must be very uncomfortable to read who will welcome the failures? You are thinking just right but dear students, I have to change this thinking system of yours. Remember, love and hate are the biggest weaknesses of human beings, because man often forgets where and whom he has to love and whom to hate. The first thing you should do in your habit is that you have to end your dictionary with sinful words like hate, jealousy, malice. Here the meaning of honoring and welcoming the failures is that when you are not successful in achieving your goal, then there is frustration in you, but when you respect the failures then the failure itself will guide you, How that They are such that - because you are a person with a healthy brain, because of which depression cannot enter you, then you will be able to evaluate your own failures properly and start moving on the path of success again. Because when you make failures your friend, they will always keep you alert - you must have heard - the cynical near ashes, the courtyard hut. Or in the primary class you must have read the story of the spider which falls down again and again but does not disappoint and manages to weave its web, seeing that the king who has lost the war seventeen times rises again and does his best Power and full attention is focused on victory, because there was no longer any fear of losing his conscience and the king wins. My dear students, when there is only and only success in your mind, you do not know the word of failure, then there is no scope that you will not be able to achieve your goal.


10 Choose your Ideal and Guide -


Ideals and guides make us work as booster doses in our lives, but they are the rudder of our success. Now there is a lot of difference between these two. Ideals can choose anyone, it is not necessary that the person whom you have chosen as your Ideal should also be informed about your election. Ideal can be alive or late. Like you have made Mahatma Gandhi, Subhash Chandra Bose or Indira Gandhi, Maharana Pratap or your father, grandfather or elder brother or any of your teachers as your ideal. That is, you want to follow their principles so that your personality can also become like that. But for guiding you can choose those people who can support you to overcome any obstacle while you are achieving your goal or can solve your problem. The thing to keep in mind is that the person should have positive thoughts and be aware of the subject which you need help with. If the need for expert opinion is felt then only take opinion otherwise do not take it. But if the expert view is necessary then do not delay it. Keep the final decision safe with you, because sometimes experts do not fully understand or know our problem.


11 Go to the body of the target and then identify yourself


Many times our goal is going to seem a little difficult and big, the fact is that the goal is neither big nor difficult, it is all about our sleeping brain. Yet we can think of it this way - assuming a child has set his / her goal of going to the national or state level administrative service while the other child has set his / her goal to become a general clerk. You are seeing the goals set by both the children, but the child who wants to go to administrative service may take some more time to achieve his goal. You can understand - there are two children, both of whom plan to climb the mountain. Now what happens is that both children choose different mountains for themselves. One child is encouraged to climb a big mountain while the other child has the courage to climb a hill. It is normal that one who will climb a high mountain may take more time and effort. Those who destroy the Himalayas do not climb the Himalayas in a day, they take time. But they have the courage to conquer with fierce courage, patience and perseverance, due to which they hoist victory over the Himalayas. If your goal is a little bigger then you have to maintain your courage, patience and perseverance and you should complete the victory campaign in pieces or installments. Here the pieces do not mean that you take the exam again and again and finally pass the main examination, but the slabus is divided in such a way that the floor of preparation should keep coming closer.


Today, the same...............


Continued in remaining next blog.............



यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.

Dr. Krishan Bir Singh Chauhan


No comments: