Saturday, May 16, 2020

BE BEWARE!!! REALLY YOU WISH TO GET SUCCESS-Hit the Target in the BUL-PART-3







BE BEWARE!!! REALLY YOU WISH TO GET SUCCESS-Hit the Target in the BUL-PART-3


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- III


How do we achieve our goal? Part-III


यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.


प्रिय  विद्यार्थियों !

आपने देखा पिछले ब्लॉग  में  -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें पार्ट- दो - में मैंने पांच बिंदुओं पर  चर्चा की थी -स्वयं को पहचाने,समय का सम्मान करें ,ज्ञान पर ध्यान रखें ,समय को व्यवस्थित करना सीखें  और अपने भीतर आग जला कर जागने का  प्रयास करें। 

अब इस कड़ी के ब्लॉग भाग नंबर - तीन  में मैं आगे के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करता हूँ -

6. बॉडी लैंग्वेज को सुधारिये -

भाषा का माध्यम  लिखित और मौखिक होता है।  लिखित मैं हम अपने विचारों को लिख कर प्रस्तुत करते हैं , मौखिक में बातचीत या वार्ता के द्वारा हम अपनी भाषा को प्रस्तुत करते हैं।  लेकिन अन्य एक  भाषा माध्यम जो  उपर्युक्त दोनों भाषा माध्यमों  से ज्यादा सशक्त और कारगर है - वो है सांकेतिक भाषा।  अब इस सांकेतिक भाषा के भी दो रूप हैं - एक विभिन्न शारीरिक अंगों द्वारा अपनी बात को कहना और दूसरा तरीका है आंगिक संकेतों द्वारा जैसे आँख मारना ,अकड़ कर चलना ,नथुने फुलाना, दूसरों की बातों को अनसुनी करना, होठों की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से संदेह या अनभिज्ञ होने का नाटक करना आदि आदि। 

प्रिय विद्यार्थियों और नौजवानों !

लिखित,मौखिक,या आंगिक भाषा में बहुत गुंजाइस है गलती की माफ़ी मांगने की लेकिन आंगिक संकेतों द्वारा किया गया व्यवहार  इतना अशोभनीय होता है कि वो दर्शक या सामने वाले व्यक्ति  के हृदय को दुखी कर देता है और आप एक या एक से अधिक लोगों की दुश्मनी रडार पर आ जाते हैं।  लोग आप को घमंडी या बेवकूफ कहने लगते हैं और आप से नफरत करने लगते हैं बेशक आप कितने ही ज्ञानी क्यों न हों।  मित्रों ! आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर निरंतर निगाह रखें।  आपके हाव-भाव सभ्य होने चाहियें। आपके चलने का , बैठने का ,उठने का , बड़ों से और छोटों से बात करने का व्यवहार उम्दा किस्म का होना चाहिए।  बॉडी लैंग्वेज की परीक्षा तमाम बड़े छोटे पदों पर होने वाले साक्षात्कारों में ले ली जाती है , इंटरव्यू बोर्ड में साइकोलोजिस्ट इसी काम के लिए होता है।  कई बार अभ्यर्थी लिखित में अच्छे अंक ले आता है ,इंटरव्यू  में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी संतोष जनक से देता है लेकिन फिर भी उसका चयन नहीं हो पाता।  स्थिति ये हो जाती है की स्वयं कैंडिडेट को  ये समझ में नहीं आता की उससे कहा गलती हुई है। फिर वो घूस या अन्य दूसरे आरोप लगाने लगता है।  घूस या अन्य  गलत तरीकों से चयन आदि होने की तमाम खबरें अक्सर आती रहती हैं लेकिन सौ प्रतिशत घूस या अन्य अनफेयर तरीकों से चयन होता हो ऐसा शायद नहीं है।  खैर। हम बात कर रहें हैं बॉडी लैंग्वेज की सो यहाँ मेरी आपको यही सलाह है कि आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधारें और सदैव ध्यान रखें क्योंकि ये आपको अपने  लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। 

7. लक्ष्य पर शख्स का भारी पड़ना 

लक्ष्य को निर्धारित करना जितना आसान है उतना ही आसान होता है लक्ष्य के प्रति बेपरवाह हो जाना।  हम ऐसा बचपन से करते आये हैं या फिर अपने बड़ों को ऐसा करते हुए देखते आये हैं।  शायद तभी हम उसी बेपरवाही के कारण बाद में  अपने ही द्वारा निर्धारित लक्ष्य से डरने या घबराने लगते हैं। और फिर उस लक्ष्य को त्याग कर कोई दूसरे लक्ष्य का निर्धारण कर लेते हैं लेकिन कभी भी उसके प्रति गंभीर नहीं होते। आपने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है उसे कभी भी भूलने की गलती मत कर बैठना नहीं तो लक्ष्य को कभी भी  प्राप्त नहीं कर पाओगे। आपकी शख्सियत हमेसा आपके लक्ष्य पर भारी पड़नी चाहिए। आप निम्नलिखित उपायों को व्यवहार में ला सकते हैं। इसके लिए आप अपने शयन कक्ष में उस दीवार पर जिस तरफ आपके पैर होते हैं,अपने लक्ष्य का एक पोस्टर बना कर चिपका सकते हैं , कारण,जब सुबह आप सो कर उठते हैं तो आँख खुलते ही आप का लक्ष्य आपको दिखाई देना चाहिए  ,अपने स्टडी रूम की दीवारों पर , अगर आपका अलग से वाशरूम  है तो अपने वाशरूम की दीवार पर,  ठीक आईने के ऊपर अपने लक्ष्य को लिख कर चिपका सकते हैं। आप लक्ष्य को एक दुश्मन की भांति (प्रतिशोध लेने वाला दुश्मन नहीं अपितु दाता दुश्मन के रूप में ) मान कर चलें जिस पर आपको प्रत्येक परिस्थिति में विजय प्राप्त करनी ही है। 

8. आत्मविश्वासी बने अतिउत्साही नहीं  

आत्मविश्वास के लिए आपको अध्ययन, मनन , चिंतन ,सद्कर्म और सकारात्मक दृषिकोण अपने अंदर पैदा करके उसकी अनुपालना करनी होगी। होता ये है की हम किंचित सा परिश्रम कर लेते हैं और स्वयं को सक्षम मानने लगते हैं, ठीक उसी कहावत की तरह - हल्दी की गांठ क्या मिली कि पंसारी बन गए। ये है अतिउत्साहिपन जो हमें दिग्भ्र्मित करता है और कभी भी हमें अपनी मंजिल पर नहीं पहुँचने देता अतः आपसे यही कहूंगा की अतिउत्साही बनने की आवश्यकता नहीं है।  

आज इतना ही ,,,,,,,, 

 शेष अगले ब्लॉग में ,, निरंतर जारी ,,,,,,,

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा। 

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान

How do we achieve our goal? Part-III

Dear students!
You saw in the previous blog - How We Achieved Our Goal Part - Two - I had discussed five points - Recognize yourself, respect time, focus on knowledge, learn to organize time and burn the fire within yourself Try to stay awake.
Now in blog part number three of this link, I discuss some important points ahead -

6. Improve body language -

The medium of language is written and oral. In writing, we present our ideas in writing, through oral conversation or dialogue we present our language. But another language medium which is more powerful and effective than both the above mentioned mediums is sign language. Now there are also two forms of this sign language - one is the way by different body parts to speak and the other way is by affirmative signs like winking, swagger, nostril fluff, unheard of others, through different postures of lips Pretending to be skeptical or ignorant of etc. etc.
Dear students and youth!
There is a lot of scope in written, oral, or conversational language to apologize for the mistake, but the behavior done by the contingent gestures is so indecent that it makes the heart of the viewer or the person in front of you miserable and you are one or more people. Enmities fall on the radar. People start calling you arrogant or stupid and hate you, no matter how knowledgeable you are. Friends! Keep an eye on your body language. Your expressions should be civilized. Your behavior should be good for walking, sitting, getting up, talking to elders and small ones. The body language test is taken in all the interviews conducted in very small positions, for this is the psychologist in the interview board. Many times the candidate gets good marks in writing, answers the questions asked in the interview from Santosh Janak but still he is not selected. The situation becomes that the candidate himself does not understand that he has been told a mistake. Then he starts making bribe or other charges. All the news of bribery or other wrong ways of selection etc. comes frequently, but it is probably not the case that the selection is done by hundred percent bribe or other unfamiliar methods. Anyway We are talking about body language, so my advice to you here is that you improve your body language and always keep in mind because it plays an important role in achieving your goal.

7. Hit the target

The easier it is to set a goal, the easier it is to become disinterested towards the goal. We have been doing this since childhood or we have seen our elders doing this. Perhaps then because of the same carelessness, we later start to fear or be afraid of the goal set by ourselves. And then abandon that goal and set another goal, but never be serious about it. Never make the mistake of forgetting whatever goal you have set, otherwise you will never be able to achieve the goal. Your personality should always overshadow your goal. You can implement the following measures. For this, you can make a poster of your target on the wall where your feet are in your bedroom, because, when you wake up in the morning, you should see your goal as soon as your eyes are open, your On the walls of the study room, if you have a separate washroom, you can write and stick your target on the wall of the washroom, right above the mirror. You consider the goal as an enemy (not as a retaliatory enemy but as a giver enemy) over which you must win in every situation.

8. Be confident not overbearing

For self-confidence, you will have to follow the study, contemplation, contemplation, good work and positive attitude. It happens that we work a little bit and start thinking of ourselves as capable, just like the proverb - what was the mixture of turmeric that became a grocer. This is the over-excitement that confounds us and never allows us to reach our destination, so this is what you will say that there is no need to be overjoyed.
Today, the same,,,,,,, 
The rest of the next blog, Continued,,,,,,, 
This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.
Dr. Krishna Bir Singh Chauhan

No comments: