Friday, May 15, 2020

KNOW THE KEY OF SUCCESS,PART-2

         









KNOW THE KEY OF SUCCESS,PART-2

हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें ? PART-II


कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


प्यारे विद्यार्थियों !
 पिछले वाले ब्लॉग में लक्ष्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण  लेकिन आधारभूत बातें की थीं। विषय लम्बा और गूढ़  है अतः हम किस्तों में इस विषय पर सार्थक बात करेंगे ताकि आप लाभान्वित हो सकें।  आज मैं आपको बताऊंगा कि लक्ष्य को सफलपूर्वक कैसे प्राप्त किया जाये। व्यक्ति को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 


1. स्वयं को पहचानिये :-

 सफलता प्राप्त करने के लिए विशिष्ट बनने की आवश्यकता नहीं  है , सफलता उनको मिलती है जिन्होंने स्वयं से साक्षत्कार कर लिया है अर्थात सबसे पहले, आपको अपने भीतर बैठी समस्त बुराइयों को ईमानदारी से पहचानना होगा और उनको तुरंत प्रभाव से एक झटके में छोड़ना होगा। आपको स्वयं में इतनी आत्मशक्ति पैदा करनी होगी ताकि आप अपनी कमजोरियों, बुराइयों के विषय में पिताजी, माताजी,या अग्रजों से चर्चा कर सकें।  शुरू में ये तरीका आपको पसंद इसलिए नहीं आएगा क्योंकि आपमें आत्मशक्ति का अभाव है। किन्तु यदि आप अपनी कमजोरियों के बारे में  अपने बड़ों से बात करने लगते हैं तो आपमें स्वतः ही आश्चर्यजनक परिवर्तन महसूस होने लगेंगे। इस प्रक्रिया में आपको अपने आपसे बहुत ही सावधानीपूर्वक ईमानदारी और वफ़ादारी रखने की जरूरत होगी वर्ना इससे कोई लाभ हो न हो आपको हानि जरूर होने लगेगी। 
स्वयं को पहचानने का अर्थ है अपनी क्षमताओं को जानना।  जब आप अपनी क्षमताओं से वाकिफ हो जायँगे तो आपको अपना लक्ष्य चुनने में आसानी होगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी बड़ी सरलता होगी। 

2  समय का सम्मान करें :-

सबसे जरुरी है समय का आदर करना,समय के साथ आपको चलना आ गया तो सफलता आपके चरणों में विरजमान हो जायगी। वर्ना एक बार गया समय लौट कर कभी भी नहीं आता। पिछले ब्लॉग मैं मैंने आपको बताया था की हमारी मानसिकता टाईमटेबल बनाने की ज्यादा होती है टाईमटेबल का अनुकरण करने की लगभग नहीं होती। 
3.समय को व्यवस्थित करना ही होगा ---- देखिये-इस कटु सत्य को जान लीजिये, सफल लोगों के पास भी 24 घन्टे होते हैं और असफल लोगों के पास भी। एक व्यक्ति उसी समय में सफलता की पूरी सीढियाँ चढ़ जाता है और दूसरा व्यक्ति समय की कमी का रोना रोते हुए सीढ़ी के पास तक नहीं पहुंच पाता। 
मेरे प्यारे बच्चो ! प्लीज अपने को जानो और समय को अपना प्रिय मित्र बना कर उसके कदम के साथ कदम मिला कर चलने की आदत डाल लो। सफलता झकमार कर आपको अपनी बाँहों में भरेगी। 

4. ज्ञान पर ध्यान :- 

  सफल होने के लिए अनिवार्य है विषय का गहन ज्ञान।  आपको मूल यानि रेफरन्स बुक्स से पढ़ी करनी चाहिए।  कुंजी,पासबुक या शॉर्टकट अध्ययन सामग्री आपके सफलता में सहायक बनने के बजाय रूकावट के रोड़े डाल देती है। 
आपको अपने नोट्स तैयार करके पढ़ने चाहिए जबकि कुछ बच्चे बाजार में मिलने वाले नोट्स खरीद कर पढ़ना शुरू  कर देते हैं या फिर अपने दोस्तों के नोट्स से पड़ने लगते हैं। ये आपकी कमजोरी है जो आपको सफलता के मार्ग पर चलने से रोकती है।  आप जब मूल पुस्तकों का गहन अध्ययन करेंगे तो बहुत से प्रश्नों के उत्तर के लिए आपको अपने अध्यापक या मार्गदर्शकों से सहायता लेनी पद सकती है और सरे कांसेप्ट क्लियर होने के बाद जब आप अपने नोट्स बनाएंगे तो परीक्ष के समय जब भी आप उनको पढ़ेंगे सारा मैटर अपने आप समझ में आता हुआ चला जायेगा।

 5.अपने भीतर(अंतःकरण )में लगाकर आग तू जाग :- 

   हरेक शरीर की अपनी एक तासीर होती है, अपना एक शारीरिक स्वाभाव होता है। आपको अपने शरीर पर नियंत्रण काना होगा।  शरीर पर नियंत्रण करने के लिए आपको अपने मन पर अंकुश लगाकर नियंत्रण करना होगा।  मन हमेशा शरीर को आलसी और निकम्मा बनता है।  आप अपने मन के बजाये आत्मा को जागृत करके अपनी आत्मा के दिशानिर्देशों पर चलिए। अपने  भीतर उच्च तापमान वाली शुद्ध आग अर्थात  जिसमे धुंवा न हो यानि प्रत्येक शंका से रहित मानस बना कर अपना कर्म करते जाइये सफलता तो याचना करते हुए आपके पीछे पीछे आएगी। 

निरंतर जारी-अगली कड़ी में शेष 

निवेदन :- आप इस ब्लॉग को अपने मित्रो,या अन्य स्टूडेंट्स को शेयर करें व फिर आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस ब्लॉग को शेयर कीजिये ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें। इस ब्लॉग को व्हाट्सप्प ,ट्विटर,इंस्टाग्राम या अन्य पर शेयर कीजिये। 

 ----------- डॉक्टर कृष्ण बीर सिंह चौहान                                                                                                                                                       How do we achieve our goal? Part-II

Dear students!
 The previous blog had important but basic things related to the goal. The subject is long and esoteric, so we will do meaningful talk on this topic in installments so that you can benefit. Today I will tell you how to achieve the goal successfully. What things should a person take care of?

1. Identify yourself: -

There is no need to be specific to achieve success, success is given to those who have interviewed themselves, that is, first of all, you have to honestly identify all the evils sitting within you and leave them in a jolt with immediate effect. You will have to develop such self-power so that you can discuss your weaknesses, evils with father, mother, or elders. Initially you will not like this method because you lack self-power. But if you start talking to your elders about your weaknesses then you will automatically feel amazing changes. In this process, you will need to be very careful and honest with yourself or else there will be no loss from it.
To identify oneself means to know one's own abilities. When you become aware of your abilities, you will be able to choose your goal easily and there will be great ease in achieving your goal.

2.Respect times: -

The most important is to respect time, if you come to walk with time, then success will be reflected in your feet. Varna never returns once. In the last blog I told you that our mindset is more about making time table and it is almost not like to follow time table.

3.Time has to be organized ----

 Look - know this harsh truth, successful people also have 24 hours and unsuccessful people. At the same time one person ascends the whole step of success and the other person is unable to reach the ladder, crying for lack of time.
My dear children Please know yourself and make the habit of walking with step by step by making time your dear friend. Success will shake you in your arms.

 4.Meditation on knowledge: -

 To be successful, a deep knowledge of the subject is essential. You should read the original from reference books. The key, passbook or shortcut study material, instead of being helpful in your success, puts obstacles in place.
You should prepare and read your notes while some children start reading by buying the notes found in the market or they start falling through the notes of their friends. It is your weakness that prevents you from walking the path of success. When you do a deep study of the original books, you may have to seek help from your teacher or guides for answering many questions and after clearing the whole concept, when you make your notes, you will read them all at the time of examination. Understanding by itself will go away.

 5.Fire in your inner (conscience), you awake: -

 Each body has its own effect, its own physical nature. You have to control your body. To control the body, you have to control your mind by curbing it. Mind always makes the body lazy and useless. Instead of your mind, awaken the soul and follow the directions of your soul. A pure fire with high temperature inside you, that is, there is no smoke, that is, do your work by creating a psyche devoid of every doubt, you will follow after praying for success.

Continued release -

 remaining in sequel

Request: - You share this blog to your friends, or other students, and then you share this blog on various social media platforms so that more and more children can benefit. Share this blog on Whatsapp, Twitter, Instagram or others.
 ----------- Doctor Krishna Bir Singh Chauhan

No comments: