Showing posts with label guerilla horseman. Show all posts
Showing posts with label guerilla horseman. Show all posts

Monday, May 25, 2020

Time will pray for you to become a disciple, know the general solution , समयआपका शिष्य बनने के लिए प्रार्थना करेगा, जानिए सामान्य उपाय








TIME MANAGEMENT PART-I                  समय प्रबन्धन 
या 
प्रबन्धन में समय प्रभाव-भाग -1  

आज संचार ने मानव जीवन में  सदक्रांति और विप्लव के साथ ही  असत्य मेधावी होने की गलतफेमि का रोग भी  उसके मष्तिष्क में रोप दिया है जिसके कारण आज हरेक इंसान एक अज्ञात परेशानी की गिरफ्त में आया हुआ है।
















मित्रों,  मैं समय प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा करूँगा। आज के लेख में   मोटे -मोटे रूप में हम धरातलीय स्तर पर शाब्दिक और व्यवहारिक स्तरों पर ही शायद बात कर पाएं लेकिन इस विषय पर मुझे  जितनी भी कड़ियों में अपनी बात रखनी होगी मैं मुकम्मल तौर पर विषय को उपसंहार तक पहुंचाऊंगा। 


  स्कूल,कॉलेज,विश्वविद्यालय या संस्थान में समय प्रबंधन को भौतिक और प्रायोगिक तौर पर सीखने, समझने का एक भेड़ चाल नमूना देखने को मिलता है।  विशेषकर प्रबंधन संस्थाओं में तो यह मुख्य विषय होता ही है किन्तु फिर भी क्या विद्यार्थी वास्तव में समय प्रबंधन से साक्षात्कार कर पाते हैं ? मैं समझता हूँ  प्रबंधन की बात तो छोड़िये अगर सिर्फ हम समय के स्वरुप को पचास प्रतिशत भी जान लें तो मानव और मानव समाज में बहुत बड़ा क्रान्तिकारी परिवर्तन आ जायेगा। हम मात्र  कागजी घोड़े दौड़ते रहते हैं। 
 हम  विकल्प विहीनता की स्थिति में  अल्पकालिक  समय के लिए समय के साथ  कदम ताल करने का नाटक करते हैं।  
       
आपके सामने दो महत्वपूर्ण लेकिन चिर परिचित  शब्द आये हैं जिनको आप बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं। आज हम यहाँ  इन शब्दों को पढ़ने वाले नहीं हैं और ना ही इन शब्दों से सम्बंधित समतुल्य  अन्य शब्दों को पढ़ेंगे। एक लम्बे समय से हम इस प्रकार के चरित्रवाले शब्दों को ख़ूब पढ़ते आ रहे हैं । 

प्यारे विद्यार्थियों और नौजवान साथियों !!

आज हम विशेषकर इन दोनों शब्दों को समझेंगे, इनकी नब्ज को बारीकी से टटोलेंगे और इनका तापमान नापने,जांचने का सफल प्रयास करेंगें।

 एक शब्द है -समय।


 और दूसरा शब्द है -प्रबन्धन।

मैं आपसे बड़ा स्वाभाविक सा प्रश्न पूछता हूँ ,हो सकता है आपको मेरा प्रश्न मूर्खतापूर्ण लगे लेकिन जो भी आप अनुभव करें मेरी मासूम जिज्ञासा है इसी कारण आप मुझे बतायें  कि क्या अदृश्य का प्रबंधन किया जा सकता है ? समय तो अदृश्य है। आप समय का प्रबन्धन कर ही नहीं सकते।


मैं पूर्व में दो वाक्य कह चुका हूँ -

 समय अपनी गति से चलता है।


 इन्सान अपनी मति से चलता है। 


यहाँ इंसान को अपनी मति का समन्वय या विलयीकरण समय की गति में करना होगा। गति के साथ चलने का पूरा अभ्यास करना होगा नहीं तो समय इन्सान को पटक देगा जैसे घोड़ा एक अप्रशिक्षित  घुड़ सवार को अपनी पीठ से नीचे गिरा देता है।


मेरे प्यारे मित्रों !!! सफल वही होता है जो बड़ी कुशलता पूर्वक एक सक्षम,ग्यानी घुड़सवार बन कर  समय रूपी अश्व की पीठ पर बैठ कर लम्बा रास्ता तय करने की कुशलता पा लेता है।  
दो प्रकार की अवस्था होती है -दृश्य और अदृश्य। यानि भौतिक और अलौकिक। इसे बहुत ही मोटे  तौर पर देखते हैं- क्योंकि  इन दोनों को जानना और समझना बड़ा ही दुर्लभ काम है, कारण - जिसके लिए हमें आध्यात्मिक पक्ष में जाना होगा। यहाँ हमारा  वह विषय ही नहीं है।  अतः हम केवल समय और प्रबंधन के परिप्रेक्ष्य में देखते हैं तो ज्ञात होता है की जो भी वस्तु या सामग्री हमे दिखाई देती है वह सब भौतिक है और जो हमें दिखाई नहीं देती लेकिन उसकी उपस्थिति का अहसास निरंतर होता रहता है - वह अलौकिक है।अब इसका  समय और प्रबन्धन के सन्दर्भ में विवेचन करते हैं --  


समय अदृश्य है। जो दिखाई दे , जिसे हम छू सकते हों  या प्राप्त  कर सकते हों , तो हम उसकोआसानी से  व्यवस्थित कर सकते हैं किन्तु समय तो दिखाई नहीं देता फिर हम समय का प्रबंधन कैसे करें ? 
अब आप को समझ में आ गया होगा की मानव का और समय का तालमेल आखिर क्यों नहीं बैठता ? इन्सान में इतनी खुदगर्जी और बेसुमार अहंकार भरा होता है की बिना लालच, बिना मज़बूरी वह दिखने वाली चीजों को ही विस्मृत करते हुए  न तो देखता है और न ही उनको महत्व देता है, अनुसरण करना तो बहुत  दूरकी कोड़ी है।  
समय अपनी गति से चलता है और इन्सान अपनी मति से चलता है। अधिकतर इंसानों की फितरत होती है कि वह समय की गति के बारे में ध्यान ही नहीं देता। समय उस बोतल में बंद जिन्न  की तरह है,  यदि,  आपने उसे साध लिया तो वह आपको भरपूर लाभ देगा और यदि आपने उस पर ध्यान नहीं दिया तो वह आपको बर्बाद कर देगा। महाभारत के सीरियल तो आपने देखे ही होंगे। स्मरण कीजिये, प्रारम्भ में ही आपको सुनाई देता था-मैं समय हूँ। सन्देश यही दिया जा रहा है की जिसने समय की शक्ति को  नहीं जाना, समय ने उसका नामों-निशाँ मिटा दिया। जब आप समय की प्रभाविक शक्ति के साथ रामायण या महाभारत कालीन घटनाओं की  समीक्षा , मूल्याङ्कन और प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण करते हैं तो प्रत्येक काल में घटित बड़ी छोटी महत्वपूर्ण घटनाओं का  केवल एक ही आधार कारण परिणाम स्वरुप प्राप्त होता है कि--
या तो, वह व्यक्ति परास्त हुआ  जिसने मूर्खतावश समय चक्र को देखने की आवश्यकता महसूस ही नहीं की। 
या तो, वह व्यक्ति परास्त हुआ जिसने समय की  मांग को या कहिये समय के बहु आयामी व्यक्तित्व को नहीं समझा। 
या फिर,  वह व्यक्ति परास्त हुआ जिसने स्वयं को समय से भी  बड़ा स्वम्भू मान लिया। 
या तो ,वो इंसान जिसने समय से साथ लोलुपता भरा व्यवहार किया यानि जब समय की जरूरत हुई समय के साथ चल दिया, और जब आवश्यकता नहीं हुई समय को ठोकर मार दी। 
  चूँकि अदृश्य होने के कारण समय का ऐसा खतरनाक आक्रमण होता है की इन्सान चारों खाने चित हो जाता है। फिर   उसके पास पश्चताप के अलावा कुछ भी शेष नहीं रहता।
कहानी का निचोड़ ये ही निकलता है कि--
 आइये  हम सक्ष्म स्तर पर सबसे पहले तो ये जाने की जिसे समय कहा जा रहा है वास्तव में वह है क्या ?
 क्या उसका कोई वास्तविक रंग,रूप,आकार -प्रकार भी है या नहीं ?
समय से साथ कैसे चला जाये ?अथवा समय को सबसे अच्छा दोस्त कैसे बनाया जाये ताकि वह हर मुसीबत में हमेसा हमारा साथ देने के लिए तत्पर रहे।



















































































































Time Management or Time Effect in Management -  Part-I


Today, communication has roped in the brain in his life, along with the harmony and disruption of human life, as well as the misunderstanding of being untrue, due to which every human being is caught in an unknown problem.
Friends, I will discuss time management in detail. In today's article, we may be able to speak broadly at the physical and practical level on the ground level, but in the episodes I have to talk about this topic, I will bring the subject to the conclusion.  Time management at school, college, university or institute is seen as a sheep move model of learning, understanding, physically and experimentally. Especially in management institutes, this is the main topic, but are students really able to interview time management? I think leave it to the management, if only we know fifty percent of the form of time, then there will be a huge revolutionary change in human and human society. We only run on paper horses.
 We pretend to move with time for short-term in a situation of choice-lessness.
Two important but familiar words have come in front of you, which you have been listening and reading since childhood. Today we are not going to read these words here, nor will we read any equivalent words related to these words. For a long time, we have been reading very well words of such character.
Dear students and young colleagues !!Today, we will especially understand these two words, tap their pulse closely and make a successful attempt to measure and check their temperature.
 One word is - time. And the second word is - management.
I ask you a very natural question, you may find my question silly but whatever you feel is my innocent curiosity, that's why you tell me whether the invisible can be managed? Time is invisible. You cannot manage time. I have said two sentences in the past - time moves at its own pace. Man walks in his own way.
My dear friends !!! The successful is the one who efficiently gets the skills to travel a long way by becoming a capable, guerilla horseman, sitting on the back of the horse in time.

There are two types of state - visible and invisible.
That is, physical and supernatural.
Let's look at it very broadly - because knowing and understanding these two is a very rare thing, the reason - for which we have to go to the spiritual side. This is not our subject here. Therefore, if we look only at the perspective of time and management, then it is known that whatever object or material we see is all physical and what we do not see but the presence of its presence is constant - it is supernatural.
Now Let's discuss it in terms of time and management -
Time is invisible. What is visible, which we can touch or achieve, we can arrange it easily but time is not visible, then how do we manage time?
Now you must have understood why the timing of human and time does not match? A person is so self-interested and uncaring ego that without greed, without force, he neither sees nor gives importance to the things he sees, and is too far-fetched to follow.


Here a person has to coordinate or merge his / her mind in the speed of time. You have to practice with full speed, otherwise the time will hit the person like a horse drops an untrained horse rider down from his back.



Time moves at its own pace and man walks at his own pace. Most humans have a tendency to not care about the pace of time. Time is like a genie locked in that bottle, if you take it, it will give you a lot of benefits and if you do not pay attention to it then it will ruin you. You must have seen the serial of Mahabharata. Remember, you used to hear me in the beginning - I am the time. The message is being given that who did not know the power of time, time erased his name. When you review, evaluate and analyze the events of the Ramayana or Mahabharata events with the effective power of time, only one of the major causes of major minor events that occur in each period is the result that--


Either, the person was defeated who did not feel the need to look at the silly time cycle.
Either, the person was defeated who did not understand the demand of time or the multi-dimensional personality of time.
Or, the person is defeated who considers himself to be bigger than time.
Either, the person who behaved greedily from time to time, that is, when time was needed, he walked with time, and when not needed he stole time.
  Since being invisible, there is such a dangerous attack of time that a human gets trapped around. Then he has nothing left but repentance.
The conclusion of the story is that -
 Let us first of all go to the micro level to know that what is being called time is really what?
 Does it have any real color, form, shape - type or not?
How to get along with time or how to make time the best friend so that he is always ready to support us in every trouble.