Wednesday, May 20, 2020

The Top Success Key of Personality Development Measures,part-7







The Top Success Key of Personality Development Measures,part-7  



कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.



 हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?पार्ट- VII


How do we achieve our goal?Part-VII



प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !
हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आज की सातवीं कड़ी।


 17   कदम दृढ़ता पूर्वकआगे बढ़ाएं -

कई बार हम स्वयं या हमारे घरवाले ,रिश्तेदार ,मित्रगण अथवा हमारे शुभ चिन्तक या हमारे मार्गदर्शक बार बार हमें हमारी कमजोरियों का अहसास करवाते रहने के कारण हम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़तापूर्वक कदम आगे रखने में संकोच करते रहने के कारण हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी आ जाती है।  परिणाम स्वरूप हम अपने आप को सटल कॉक या फिर फुटबाल बना देते हैं। होता यह है की सारी तैयारी के साथ,  बड़े जोश और साहस के साथ लक्ष्य की और चलने में हम असमंजस में पड़  जाते हैं और गुप्त डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। वास्तव में बहुत बार इसमें हमारे अभिभावक या माता-पिता भी जिम्मेदार होते हैं। इसका एक उदाहरण देता हूँ -

अक्सर माता पिता अपने बच्चों के लिए आवश्यकता से अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। जब बच्चा आठवीं कक्षा में प्रवेश करता है तभी से वे अपने मित्रों,परिवार वालों या फिर घर पर आने वाले मेहमानों से केवल और केवल अपने बच्चों की पढाई व उनके भविष्य की चर्चा करते हैं।  हमारे देश में रायचन्द बहुतायत में पाए जाते हैं।  हर व्यक्ति अपने आपको एक विद्वान दिशानिर्देशक मान कर चलता है।  नतीजा यह होता है की बेचारा मासूम बच्चा दो पाटों के बीच में आ जाता है।  दुविधा यहीं समाप्त नहीं हो जाती - राय देने वाले  निरन्तर अपनी निःशुल्क सेवा मोबाइल पर मेल पर या फिर व्हाट्सप्प पर जारी रखते हैं। अब घर में बच्चे को खाना खाते समय ,टेलीविज़न देखते समय या फिर गेम खेलते समय माँ पिता की तरफ से उसके लक्ष्य के विषय में ज्ञान मिलते रहने के कारण बेचारा बच्चा दिग्भ्रमित हो जाता है।

  दूसरा फैक्टर आता है स्कूल या कॉलेज के दोस्तों का - जो अपने साथियों को पटरी से उतार देते हैं। वास्तव में एक बच्चे के लिए इस प्रकार की परिस्थिति से निपटना आसान काम  नहीं है। लेकिन मैं आपको यहाँ ऐसी ही विपत्तियों,परिस्थितियों से मुकाबला करने के गुर बता रहा हूँ।  एक बात का विशेष ध्यान रखिए कि सबसे पहले  आपको स्वयं पर दृढ़ विश्वास होना चाहिए, क्योंकि इसी विश्वास के बल पर आप दृढ़ता से अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा पायेंगे। सफलता प्राप्ति के लिए कदम बढ़ाने में कभी भी विलम्ब न करें।

18  हर जीत का जश्न मनायें -


हर जीत का जश्न मानाने का अर्थ है, जब आप अपने लक्ष्य के स्लेबस को विभिन्न भागों में विभाजित करके आगे बढ़ेंगे और स्लेबस के निर्धारित भाग को पूर्ण करने के पश्चात आप अपना स्वःपरीक्षण करेंगे और समस्त प्रश्नों को हल कर देंगे तो आपको अपनेआप पर इतराने या घमण्ड करने की आवश्यकता नहीं है अपितु अपने इष्ट को धन्यवाद ज्ञापित करके अपने मन पसंद गीत पर नाच सकते हैं ,  अथवा कराओके पर आप गाना गा सकते हैं। अथवा यदि आपको कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जैसे गिटार,फ्लूट ,हारमोनियम ,माऊथऑर्गन आदि बजाना आता है तो आप घंटा - आध घंटा ये बजा सकते हैं। ये जश्न आपको ताजगी और स्फूर्ति का अहसास करवायेगा। 

आपको खुश रहने की आदत तो पड़ेगी साथ ही आपको सफल होने का स्वाद भी चखने को मिलेगा जिसके कारण आप सफलता की सीढिया चढ़ते चले जायेंगे।  इन तमाम सफलताओं को दिनाँक अनुसार  एक डायरी में लिखते रहें ताकि आपकी इन छोटी सफलताओं का बड़ा ग्राफ बनता जाये जो आपको बूस्टर डोज़ का काम करेगा। प्रिय विद्यार्थियों ,इन समस्त लघु सफलताओं को पूरी तरह सीक्रेट रखें जबतक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं। 

आज बस इतना ही 

शेष अगले ब्लॉग में ,निरन्तर आपकी सेवा में जारी रखते हुए


आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान 

विशेष-ध्यान दें - इस ब्लॉग की समस्त सामग्री लेखक द्वारा कॉपीराइट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होने के कारण सर्वाधिकार सुरक्षित है अतः इस सामग्री का किसी भी रूप में लेखक की बिना पूर्व अनुमति के प्रयोग करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। 



How do we achieve our goal? Part-VII

Dear students and hard working youth!The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal? Today's seventh episode is presented.


 17 steps to fast forward -
Many times we ourselves or our family, relatives, friends or our well-wishers or our guides have repeatedly made us feel our weaknesses, because we are hesitant to move steadfastly towards achieving the goal because of our confidence in us. There is a shortage. As a result, we make ourselves suttle cock or football. It happens that with all the preparation, with great zeal and courage in walking towards the goal, we go into a dilemma and become a victim of secret depression. In fact very often our parents or parents are also responsible in this. Let me give an example of this -
Often parents become more sensitive to the need for their children. When the child enters the eighth grade, from then on, he discusses only with his friends, family or the guests coming home and only his children studying and their future. Raichand is found in abundance in our country. Everyone considers himself a scholarly guide. The result is that the poor innocent child falls between the two parties. The dilemma does not end here - we continue our free service on the mail, on mobile or on WhatsApp. Now the poor child gets confused due to the mother's father getting knowledge about his goal while eating food, watching television or playing games at home. The second factor comes from school or college friends who derail their peers. In fact, it is not easy for a child to deal with this type of situation. But here I am telling you the tricks of coping with similar calamities, circumstances. Take special care of one thing that you should have strong faith in yourself because on the strength of such belief, you will be able to move more firmly towards your goal. Never delay in taking success steps.
18 Celebrate every victory -
Celebrating each victory means that when you proceed by dividing the slabs of your goal into different parts and after completing the prescribed part of the slabs, you will do your self-examination and solve all the questions, then you will have to flaunt yourself or boast There is no need to do this but by thanking your favorite one, you can dance to your favorite song, or you can sing on karaoke.Or if you know how to play a music instrument like Guitar, Flute, Harmonium, Mouth Organ etc. then you can play it hour by hour. This celebration will make you feel refreshed and energized. You will have the habit of being happy as well as you will also get to taste the success, due to which you will go up the ladder of success. Keep writing all these successes in a diary according to the date so that a big graph of these small successes will be formed which will make you work as a booster dose. Dear students, keep all these small successes completely secret until you have achieved your goal.

That's it today

In the rest of the next blog, continuing to serve you

Yours Dr. Krishan  Bir Singh Chauhan

Special Note - All the contents of this blog are registered under copyright by the author and all rights are protected, so using this material in any form without prior permission of the author would be a punishable offense.

No comments: