Friday, May 29, 2020

Time Management vs. Life Management....टाइम मैनेजमेंट बनाम लाइफ मैनेजमेंट




टाइम मैनेजमेंट बनाम लाइफ मैनेजमेंट 

Time Management vs. Life Management



कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.




हमारी तमाम प्राचीन पुस्तकों में समय प्रतिबद्धता,समय संपादन ,समय प्रबंधन और समय सम्मान की बातें बड़ी प्रमुखता के साथ उल्लेखित हैं।  समय के विषय में अनेकों गंभीर और महत्वपूर्ण वाक्य हमने और आपने पढ़े और सुने हैं जैसे- समय अमूल्य है,समय बहुमूल्य है ,समय बड़ा बलवान है ,समय ईश्वर है या समय परम शक्ति है।
मित्रों! जैसा की इससे पूर्व वाले ब्लॉग में मैंने आपको समय का परिचय देते हुए समय के विषय में कुछेक महत्वपूर्ण बातें बताई थी। अब हम सिलसिलेवार समय के विषय में उन जरुरी बिंदुओं पर गहन चर्चा करेंगे जो बिंदु हमारी जिंदगी को ,हमारी दिनचर्या को और हमारे मानसिक,सामाजिक,पारिवारिक,
आर्थिक,राजनितिक एवं सांस्कृतिक जीवन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव डालते हैं।
देखिये,ये चर्चा मुख्य रूप से तीन  घटकों के बीच है --
एक,मानव शरीर
दूसरा,समय
तीसरा, प्रकृति
आप मानव शरीर को मान लीजिये एक खजाना है,एक तिजोरी है या एक रिज़र्व बैंक है  जहाँ आप अपनी बहुमूल्य वस्तु या आप अपना धन बड़ी निश्चिंतता के साथ रख सकते हैं , किन्तु वहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है यानि आपको अपने नाम से एक खाता खुलवाना जरुरी है। ठीक इसी भाँति आपको अपने शरीर में भी अकाउंट खुलवाने होते हैं , कुछ अच्छे खाते और कुछ बुरे खाते भी आप खोल देते हैं। यहाँ इस शारीरिक बैंक का अकाउंट आपको खुद ही खोला होता है।आप क्या करते हैं की आपको केवल अच्छे खाते ही खोलने थे किन्तु आप स्वम्भू बन कर इस शरीर में बुरे अकाउंट भी खोल देते हैं जिसके परिणाम से अनभिज्ञ होते हैं या फिर मूर्खता में भी आप स्वयं के साथ इस प्रकार का व्यवहार कर जाते हैं।  इस शरीर में जो अकाउंट खुलता है उसमें आपकी चिंतन प्रक्रिया,आपकी संवेदनाएं, आपके मनोवेग, आपके आक्रोश,आपकी  विद्वेषता,आपकी शातिरता,आपकी महानता ,आपकी  सहृदयता,आपकी करुणा ,आपकी दीनता,आपका फक्क़ड़पन , आपका सूफियाना अंदाज अर्थात आपके मानसिक आवेगों का समग्र लेखा जोखा रख दिया जाता है।
जैसे बैंक मैं हम अपने धन पर ब्याज पाने के लिए एक या दो,पांच वर्ष के लिए फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं जबकि सामन्यतः ब्याज कम मिलता है ठीक इसी भाँति यदि हम अपने मानसिक आवेग को समय के अनुसार व्यवहार में ले आते हैं तो हमें इच्छित लाभ प्राप्त होगा नहीं तो हमें सामान्य में वैसा लाभ न मिल सकेगा। मेरे प्यारे विद्यर्थियों !! आप जानते हैं कि बैंक में सामान्यतः दो तरह के अकाउंट होते हैं
एक-बचत खाता
दूसरा-चालू खाता
बचत खाते में यदि आपकी राशि कम है तो कोई दंड नहीं लगता लेकिन यदि चालू खाते में निर्धारित राशि से कम धन हो जाता है तो बैंक खाता धारक पर निर्धारित दंड शुल्क लगा देता है। ठीक इसी भाँति,  हमारे शुद्ध और अशुद्ध अथवा अच्छे एवं बुरे विचारों का भी परिणाम हमें भुगतना पड़ता है।
यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो ईश्वर ने जो आप को एक बेसकीमती शरीर दिया है उसको समय की गति के साथ लयबद्ध करना ही होगा। जो व्यक्ति समझदारी से समय और शरीर को जिस प्रतिशत में लयबद्ध करते हैं उनको उसी अनुपात में सफलता मिलती है।  जो इन दोनों के मिश्रण को अधिक मात्रा में मिलाते हैं तो उनको सफलता अधिक मिल जाती है और जो काम मिलते हैं उनको सफलता काम मिलती है या फिर जो समय के साथ शरीर का तालमेल नहीं बैठते वे असफलता के अन्धकार में पड़े रहते हैं।
अगर हम पाने जीवन में सफलता की सीढियाँ चढ़ना चाहते हैं तो हमें  निम्नलिखित निर्देशों की अनुपालना करनी अनिवार्य है --
1 हिन्दुस्तान के भक्तिकाल के महान कवि  संत कबीर कहते हैं काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
पल में प्रलय होएगी
बहुरि करेगा कब
कबीर कहता हैं की इंसान इस भ्रम में फँस गया है कि  मानव जीवन बहुत दीर्घ है। जबकि वास्तविकता यह है की हरेक पल प्रलय का समय है ,विनाश का समय है। समय के मूल स्वरुप को समझ और अपने समस्त कार्यों को फटाफट समय पर निपटा दो। समय पर हरेक काम करने के लिए आपको आलस्य  का परित्याग करके - कल करे तो आज कर।   आज करे तो  अभी  वाली विचारधारा अपने में धारण करनी होगी ---
असफलता का सबसे बड़ा सत्य कारण है व्यक्ति का आलसीपन। जिन सद्कर्मों की  सहायता से इंसान की उन्नति होती है , उसका विकास होता है, इंसान ने अपने आपको केवल अच्छे कार्यों न करने या उचित समय पर न करने के लिए  स्वयं को आलस्य की दलदल में फँसा लिया है। इन्सान ने अपने भीतर यह प्रवृति पैदा कर ली है कि आज का कार्य कल करेंगे और कल का परसों। हमारे में ये अवगुण बचपन से ही आ जाता है। परिणामतः न हम समय को जान पाते हैं और न ही जानने की कोशिश करते है। विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी सामन्यतः समय के महत्त्व और प्रभाव पर विधिवत न तो ज्ञान दिया जाता है और न कभी कोई चर्चा ही होती है। भारत के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में खुद अध्यापकगण ही समय  की अनुपालना नहीं करते। हमारे यहाँ जुगाड़ बड़ा कारगर है। लगभग हरेक अध्यापक नेता,किसी पार्टी का कार्यकर्त्ता या फिर साम ,दाम ,भेद  आदि के सहारे अपने गांव ,शहर ,ढाणी के नजदीक तबादला करवाकर पढ़ाने के अलावा दीगर काम करते रहते हैं। ऐसी विनाशकारी परिस्थिति में बेचारे छात्रगण क्या करें ?
सफलता प्राप्त करने हेतु  प्रत्येक इंसान को समय के साथ चलने की वचन बद्धत्ता का ईमानदारी से पालन करना होगा। समय को मालिक और खुद को नौकर समझकर चलना होगा ताकि व्यक्ति समय का सम्मान करते हुए हरेक कार्य को निर्धारित और उचित समय पर पूरा कर सके और जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। समय बड़ा खतरनाक है। प्रतिशोध लेने  में समय बहुत ही सजग है।  जो व्यक्ति  समय को नष्ट करता है। समय उस व्यक्ति को नष्ट कर देता है। देखिये , समय की चाहना सबसे अधिक होती है अर्थात हम अक्सर कहते है समय नहीं है ,समय की नहीं मिलता आदि आदि। लेकिन अगर जीवन में हम सबसे अधिक किसी चीज को बर्बाद करते हैं तो वह है  समय। हमें समय का उपयोग और उपभोग करना सीखना होगा। हकीकत तो ये ही है कि हम समय की शक्ति से अनभिज्ञ हैं। 




आज बस इतना ही 

शेष अगले ब्लॉग में ,निरन्तर आपकी सेवा में जारी रखते हुए

आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान 
विशेष-ध्यान दें - इस ब्लॉग की समस्त सामग्री लेखक द्वारा कॉपीराइट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होने के कारण सर्वाधिकार सुरक्षित है अतः इस सामग्री का किसी भी रूप में लेखक की बिना पूर्व अनुमति के प्रयोग करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।




Time Management 

vs. 

Life Management




Time commitment, time editing, time management and time respect are mentioned very prominently in our ancient books. We and you have read and heard many serious and important sentences about time such as - Time is priceless, time is valuable, time is very strong, time is God or time is the ultimate power.
Friends! As in my earlier blog, while introducing you to time, I told you some important things about time. Now, we will discuss in depth the important points about our time, our life, our daily routine and our mental, social, family,
Have direct or indirect effects on economic, political and cultural life.
See, this discussion is mainly between three components -
One, the human body
Second, time
Third, nature
Suppose the human body is a treasure, a vault or a reserve bank, where you can keep your valuable thing or you can keep your money with great certainty, but it is mandatory to get your registration there, that is, you have an account in your name. It is necessary to open. Just like you have to open accounts in your body too, some good accounts and some bad accounts are also opened by you. Here you have to open the account of this physical bank yourself. What you do is that you had to open only good accounts, but by becoming self-confident, you also open bad accounts in this body which results in ignorance or even foolishness. You treat yourself like this. The account that opens in this body consists of your thinking process, your sensations, your feelings,yourresentment,your bravado,
your viciousness, your greatness, 
your warmth, your compassion, your humility, your toughness, your sense of your  mental impulses.The over all accountis  maintained.
Just like in a bank, we get a fixed deposit for one or two, five years to get interest on our money, while the interest usually gets less, just like if we use our mental impulse in a timely manner, then we get the desired profit. We will not get it, otherwise we will not get the same benefit in general. My dear students !! You know that there are usually two types of accounts in a bank.
One-Savings Account
Second-current account
If your amount in savings account is less then there is no penalty but if the current account gets less than the prescribed amount then the bank imposes the prescribed penalty fee on the account holder. Just like that, we also have to suffer the consequences of our pure and impure or good and bad thoughts.
If you want to achieve success in life, then God has given you a precious body, he has to be synchronized with the pace of time. Those who intelligently synchronize time and body in the same proportion get success in the same proportion. Those who mix the mixture of these two in more quantity, then they get more success and those who get work get success or those who do not keep pace with the body of time, they are lying in the darkness of failure.
If we want to climb the stairs of success in life, then we must follow the following instructions -

1 great poet saint Kabir of Hindustan says Kaal kare so aaj kar
Do today so now
There will be holocaust in the moment
When will you do it

Kabir says that man is trapped in the illusion that human life is too long. While the reality is that every moment is a time of destruction, a time of destruction. Understand the basic form of time and tackle all your tasks in an instant. You must abandon laziness to do everything on time - if you do it tomorrow, do it today. If we do today, then the present ideology will have to be taken in itself.

The biggest true cause of failure is the laziness of the person. The good works that help a person grow, his development, the man has trapped himself in the quagmire of laziness, not only to do good works or not to do it at the right time. Man has created a tendency in himself that today will work tomorrow and tomorrow. This demerit in us comes from childhood. As a result, neither we know the time nor do we try to know. In schools and colleges too, neither the knowledge nor the importance of time is duly given and there is no discussion at all. In government schools and colleges in India, teachers themselves do not follow the time. Jugaad is very effective here. Almost every teacher leader, worker of a party or with the help of material, price, distinction, etc., transfers to his village, city, near Dhani and keeps on working besides teaching. What should poor students do in such a disastrous situation?

To achieve success, every human being must faithfully follow the commitment made to move with the times. Time has to be considered as the owner and the servant so that the person can complete every task in a determined and appropriate time while respecting the time and can get success in life. Time is very dangerous. Time is very alert to take revenge. The person who destroys time. Time destroys that person. See, time is most desired, that is, we often say that there is no time, there is no time etc. But if we waste most anything in life, it is time. We need to learn to use and consume time. The fact is that we are ignorant of the power of time.


That's it today
In the rest of the next blog, continuing to serve you

Yours Dr. Krishan  Bir Singh Chauhan

Special Note - All the contents of this blog are registered under copyright by the author and all rights are protected, so using this material in any form without prior permission of the author would be a punishable offense.


No comments: