Wednesday, May 20, 2020

The Top Success Key of Personality Development Measures,part-7







The Top Success Key of Personality Development Measures,part-7  



कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.



 हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?पार्ट- VII


How do we achieve our goal?Part-VII



प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !
हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आज की सातवीं कड़ी।


 17   कदम दृढ़ता पूर्वकआगे बढ़ाएं -

कई बार हम स्वयं या हमारे घरवाले ,रिश्तेदार ,मित्रगण अथवा हमारे शुभ चिन्तक या हमारे मार्गदर्शक बार बार हमें हमारी कमजोरियों का अहसास करवाते रहने के कारण हम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़तापूर्वक कदम आगे रखने में संकोच करते रहने के कारण हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी आ जाती है।  परिणाम स्वरूप हम अपने आप को सटल कॉक या फिर फुटबाल बना देते हैं। होता यह है की सारी तैयारी के साथ,  बड़े जोश और साहस के साथ लक्ष्य की और चलने में हम असमंजस में पड़  जाते हैं और गुप्त डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। वास्तव में बहुत बार इसमें हमारे अभिभावक या माता-पिता भी जिम्मेदार होते हैं। इसका एक उदाहरण देता हूँ -

अक्सर माता पिता अपने बच्चों के लिए आवश्यकता से अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। जब बच्चा आठवीं कक्षा में प्रवेश करता है तभी से वे अपने मित्रों,परिवार वालों या फिर घर पर आने वाले मेहमानों से केवल और केवल अपने बच्चों की पढाई व उनके भविष्य की चर्चा करते हैं।  हमारे देश में रायचन्द बहुतायत में पाए जाते हैं।  हर व्यक्ति अपने आपको एक विद्वान दिशानिर्देशक मान कर चलता है।  नतीजा यह होता है की बेचारा मासूम बच्चा दो पाटों के बीच में आ जाता है।  दुविधा यहीं समाप्त नहीं हो जाती - राय देने वाले  निरन्तर अपनी निःशुल्क सेवा मोबाइल पर मेल पर या फिर व्हाट्सप्प पर जारी रखते हैं। अब घर में बच्चे को खाना खाते समय ,टेलीविज़न देखते समय या फिर गेम खेलते समय माँ पिता की तरफ से उसके लक्ष्य के विषय में ज्ञान मिलते रहने के कारण बेचारा बच्चा दिग्भ्रमित हो जाता है।

  दूसरा फैक्टर आता है स्कूल या कॉलेज के दोस्तों का - जो अपने साथियों को पटरी से उतार देते हैं। वास्तव में एक बच्चे के लिए इस प्रकार की परिस्थिति से निपटना आसान काम  नहीं है। लेकिन मैं आपको यहाँ ऐसी ही विपत्तियों,परिस्थितियों से मुकाबला करने के गुर बता रहा हूँ।  एक बात का विशेष ध्यान रखिए कि सबसे पहले  आपको स्वयं पर दृढ़ विश्वास होना चाहिए, क्योंकि इसी विश्वास के बल पर आप दृढ़ता से अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा पायेंगे। सफलता प्राप्ति के लिए कदम बढ़ाने में कभी भी विलम्ब न करें।

18  हर जीत का जश्न मनायें -


हर जीत का जश्न मानाने का अर्थ है, जब आप अपने लक्ष्य के स्लेबस को विभिन्न भागों में विभाजित करके आगे बढ़ेंगे और स्लेबस के निर्धारित भाग को पूर्ण करने के पश्चात आप अपना स्वःपरीक्षण करेंगे और समस्त प्रश्नों को हल कर देंगे तो आपको अपनेआप पर इतराने या घमण्ड करने की आवश्यकता नहीं है अपितु अपने इष्ट को धन्यवाद ज्ञापित करके अपने मन पसंद गीत पर नाच सकते हैं ,  अथवा कराओके पर आप गाना गा सकते हैं। अथवा यदि आपको कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जैसे गिटार,फ्लूट ,हारमोनियम ,माऊथऑर्गन आदि बजाना आता है तो आप घंटा - आध घंटा ये बजा सकते हैं। ये जश्न आपको ताजगी और स्फूर्ति का अहसास करवायेगा। 

आपको खुश रहने की आदत तो पड़ेगी साथ ही आपको सफल होने का स्वाद भी चखने को मिलेगा जिसके कारण आप सफलता की सीढिया चढ़ते चले जायेंगे।  इन तमाम सफलताओं को दिनाँक अनुसार  एक डायरी में लिखते रहें ताकि आपकी इन छोटी सफलताओं का बड़ा ग्राफ बनता जाये जो आपको बूस्टर डोज़ का काम करेगा। प्रिय विद्यार्थियों ,इन समस्त लघु सफलताओं को पूरी तरह सीक्रेट रखें जबतक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं। 

आज बस इतना ही 

शेष अगले ब्लॉग में ,निरन्तर आपकी सेवा में जारी रखते हुए


आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान 

विशेष-ध्यान दें - इस ब्लॉग की समस्त सामग्री लेखक द्वारा कॉपीराइट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होने के कारण सर्वाधिकार सुरक्षित है अतः इस सामग्री का किसी भी रूप में लेखक की बिना पूर्व अनुमति के प्रयोग करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। 



How do we achieve our goal? Part-VII

Dear students and hard working youth!The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal? Today's seventh episode is presented.


 17 steps to fast forward -
Many times we ourselves or our family, relatives, friends or our well-wishers or our guides have repeatedly made us feel our weaknesses, because we are hesitant to move steadfastly towards achieving the goal because of our confidence in us. There is a shortage. As a result, we make ourselves suttle cock or football. It happens that with all the preparation, with great zeal and courage in walking towards the goal, we go into a dilemma and become a victim of secret depression. In fact very often our parents or parents are also responsible in this. Let me give an example of this -
Often parents become more sensitive to the need for their children. When the child enters the eighth grade, from then on, he discusses only with his friends, family or the guests coming home and only his children studying and their future. Raichand is found in abundance in our country. Everyone considers himself a scholarly guide. The result is that the poor innocent child falls between the two parties. The dilemma does not end here - we continue our free service on the mail, on mobile or on WhatsApp. Now the poor child gets confused due to the mother's father getting knowledge about his goal while eating food, watching television or playing games at home. The second factor comes from school or college friends who derail their peers. In fact, it is not easy for a child to deal with this type of situation. But here I am telling you the tricks of coping with similar calamities, circumstances. Take special care of one thing that you should have strong faith in yourself because on the strength of such belief, you will be able to move more firmly towards your goal. Never delay in taking success steps.
18 Celebrate every victory -
Celebrating each victory means that when you proceed by dividing the slabs of your goal into different parts and after completing the prescribed part of the slabs, you will do your self-examination and solve all the questions, then you will have to flaunt yourself or boast There is no need to do this but by thanking your favorite one, you can dance to your favorite song, or you can sing on karaoke.Or if you know how to play a music instrument like Guitar, Flute, Harmonium, Mouth Organ etc. then you can play it hour by hour. This celebration will make you feel refreshed and energized. You will have the habit of being happy as well as you will also get to taste the success, due to which you will go up the ladder of success. Keep writing all these successes in a diary according to the date so that a big graph of these small successes will be formed which will make you work as a booster dose. Dear students, keep all these small successes completely secret until you have achieved your goal.

That's it today

In the rest of the next blog, continuing to serve you

Yours Dr. Krishan  Bir Singh Chauhan

Special Note - All the contents of this blog are registered under copyright by the author and all rights are protected, so using this material in any form without prior permission of the author would be a punishable offense.

Tuesday, May 19, 2020

LIFE IS AS LIKE WAR-PLAN YOURSELF INTELLIGENTLY,PART-6







LIFE IS AS LIKE WAR-PLAN YOURSELF INTELLIGENTLY,PART-6


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- VI How do we achieve our goal? Part-VI


कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay Attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !
हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आजकी छठी  कड़ी।

14 अपनी आलोचनाओं को स्वीकार करना सीखो -


यह बिंदु सबसे ज्यादा पीड़ा देने वाला है। कहना तो बड़ा आसान है की आप अपनी आलोचनाओं को सहज भाव से स्वीकार कर लिया करो लेकिन व्यवहारिक तौर पर कोई महान आत्मा ही  इस गुण से परिपूर्ण हो पाती है। जैसेकि मैंने आपको पूर्व में भी बताया था कि प्यार,क्रोध,जलन,द्वेष,धूर्तता आदि मानवीय मनोविकार होते हैं जिनके प्रभाव से इंसान बच नहीं पाता है। इनसभी में सबसे अधिक खतरनाक है -क्रोध। जैसे ही हम अपनी आलोचना सुनते हैं क्रोध हमारे शरीर से तुरन्त बाहर आ जाता है और हम अपना सन्तुलन  खो बैठते है।  परिणामतः हमारे व्यक्तित्व में दोष उत्पन्न हो जाता है और हमारे से छोटे से बड़े कई प्रकार के अपराध तक हो जाते हैं। एक पल में हमारे जीवन में अविश्वसनीय  परिवर्तन आ जाता है और हमारे सारे लक्ष्य, सारे स्वप्न चकनाचूर हो जाते हैं। घड़ी भर में हमारे जीवन का विकास थम जाता है। आलोचना करिये मत लेकिन आप स्वयं को इतना मजबूत बना लीजिये कि कोई व्यक्ति आपके समक्ष खड़ा होकर आपकी आलोचना करे तो आप मुस्कुराते हुए उसकी सारी बातों को सहजता सुनते रहें। कोई भी व्यक्ति आपको आक्रोशित न कर पाये। आप विवेकशील बने रहें ताकि वह अपना माथा कूट ले कि  यह कैसा इन्सान है जिसपर किसी की बात का कोई असर ही नहीं होता।  यह विशेषता अक्सर राजनेताओं में देखने को मिलती है ,यही कारण है की वे अपना लक्ष्य साथने में सफल हो जाते हैं। आलोचनाओं को सकारात्मक रूप में लीजिये ,आलोचनाओं पर समीक्षा और चिंतन कीजिये। अगर आप आलोचनाओं को सकारात्मक लेंगे तो यही आलोचनाएं आपको  अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगी। 

15  भाषा के भाव,अर्थ,महत्व और प्रयोगकर्ता के उद्देश्य को पहचानो -


जब हम संस्कारित या अति संवेदनशील होते हैं तो हम भाषा के दुष्प्रभावों से प्रभावित हो जाते हैं।  क्या आप मुझे ऐसा देश बता सकते हैं जहाँ एब्यूज या अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाता हो ? आंकड़े बताते हैं की जो जितना सभ्य राष्ट्र है वहां उतनी ही भद्दी और अमानवीय भाषा गाली के रूप में  व्यवहृत करते हैं। यहाँ मैं आपका ध्यान अति महत्वपूर्ण बिन्दु की तरफ खींचना चाहता हूँ।  पुरुष की मानसिकता देखिये -वह जब भी किसी को गाली देगा या अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा तो सबसे पहले वो माँ  और बहन की गालियाँ देता है।  यह वही माँ  और बहिन हैं जो बहुत ही पवित्र मानी जाती हैं और जिनका परिवार में , समाज में ,देश में बड़ा आदर है। पुरुष को कभी आपने बाप की ,भाई की या चाचा -ताऊजी की गालिया देते सुना है ? आजकल तो महिलायें भी पुरुषों वाली गालिया व्यवहार में लेने लगी हैं। प्रिय विद्यार्थियों ! गाली देना या अभद्र भाषा का प्रयोग व्यक्ति की विकृत मानसिकता की ओर संकेत है।  अब समस्या ये उत्पन्न हो जाती है कि अगर हमें कोई सिरफिरा व्यक्ति गलियां देने लगे तो हम ऐसी विकट स्थिति में स्वयं को कैसे संतुलित करें ?

इसका बड़ा ही आसान हल है -----

क्या आपने कोई ऐसा पुरुष देखा है जिसने माँ और बहिन की गन्दी गालियां दी हों और प्रैक्टिकल में भी उसने वो सब कर दिया हो जिसको करने की वो सरे आम घोषणा कर रहा था। नहीं ना ,आपने देखा नहीं होगा ,  यहाँ तक सुना भी नहीं होगा।  इसका अर्थ ये हुआ कि हमें यह तय करना ही पड़ेगा की हमें क्या स्वीकार करना है और क्या अस्वीकार करना है।  जब आप लेते हैं तो कोई देता है और देता हुया आगे बढ़ जाता है। वो गन्दगी से आपको ढक देता है। वह स्वयं की गन्दी विचारधारा से आपको प्रभावित कर देता है। जब आपका श्वास बंद होने लगता है तो आप भी अपना सन्तुलन खो देते हैं। चूँकि उस व्यक्ति ने आपके भीतर अपनी गन्दगी को आसानी से प्रवेश करा दिया जिसके कारन आप भी वही गालियॉँ और अभद्र भाषा का पलटवार करने लगते हैं। उस व्यक्ति का तो शायद कोई लक्ष्य था या नहीं किन्तु आपका एक सभ्य इंसान का लक्ष्य धड़ाम से नीचे गिरकर टूट जाता है। आप ये शपथ ले लीजिये की कोई भी मुफ़्त में मिलने वाली वस्तु ,या इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार ही नहीं करेंगे। जब आप में स्वीकार करने वाली चीजों के प्रति विवेक जागृत हो जायेगा तो आप पर ऐसी भाषा या व्यवहार का असर ही नहीं होगा। समाज में अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले का सम्मान नहीं होता अपितु  विवेकशील व्यक्ति का सम्मान होता है।  याद रखिये आपको एक सुनहरी मंजिल की और जाना है।  आपको मानव समाज का मार्गदर्शक बनना है।  आपको एक ऐसा अधिकारी बनना है जिसका मानवीय मूल्यों पर अधिकार हो। 

16  वैचारिक विशालता और सन्तुलित दिनचर्या -


यहाँ दो शब्द आये हैं -वैचारिकता और विशालता। एक प्रसिद्ध कहावत है -जैसा खाये अन्न वैसा हो जाये मन।  मष्तिष्क का अन्न है शुद्ध विचार। शुद्ध साहित्य। संस्कारित माहौल। अतः विचारों में शुद्ता बनी रहे इस का ख्याल हमेसा होना चाहिए। यहाँ विशालता  का अर्थ अहंकार नहीं है अपितु विशालता का अर्थ है स्वाभिमान,खुद्दारी,आत्म सम्मान।  बड़ा सोचो , अच्छा सोचो, सर्वहियाय सोचो।  सोच में संस्कार दिखाई देने चाहिए। आपकी मेधा दिखाई देनी चाहिए। ये सब तभी हो सकेगा जब आप स्वयं को संतुलित रख सकेंगे , आपकी दिनचर्या संतुलित होगी।     

कठोपनिषद का एक मंत्र हैं जिसका प्रयोग स्वामी विवेकानन्द ने भारत के युवाओं के लिए किया था कहा था-

 

" उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।"


इसका अर्थ है खड़े हो जाओ या उठो, आलस्य का त्याग कर दो या जागो और मंजिल को हासिल करने के लिए चल पड़ो ,निरन्तर चलते रहो तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ। आपको अपना लक्ष्य प्राप्त  करने के लिए जिद्दी बनना पड़ेगा। अपने भीतर ढीठता भरी जिद पैदा करनी होगी ,ये प्रण लेना ही होगा की ये कदम अब मंजिल पर ही जाकर रुकेंगे ,मेरे बढ़ते क़दमों को दुनियाँ की कोई भी शक्ति रोक नहीं सकती। मैं पत्थर को निचोड़ कर पानी निकलने की ताकत रखता हूँ , मेरे सपने सच होकर ही रहेंगे। मैं घोर विश्वासी व्यक्ति हूँ -मुझे स्वयं पर घोर विश्वास है ,मेरा शरीर मेरे आदेशानुसार कार्य करेगा। मैंने मन को काल कोठरी के अंदर डाल दिया है अब सिर्फ आत्मा ही मेरा मार्ग प्रशस्त करेगी  आदि आदि आपको अपने अंदर विचार उत्पन्न करके क्रियान्वित  करना होगा।   

असिष्णुता के स्थान पर सहिष्णु बनिए। दूसरों की सहायता करना आपके स्वाभाव में सम्मिलित हो जाना चाहिए ,इससे आपको आंतरिक शक्ति मिलेगी, लेकिन याद रहे किसी की सहायता निर्लिप्त भाव से ,बिना किसी उद्देश्य के होनी चाहिए।  सहायता करने के पश्चात आप अपने मुख से अपनी बड़ाई न करें।  जो लोग अभावों में जीवन जी रहे हैं उनकी यथा सम्भव सहायता करनी चाहिए। 

प्रिय विद्यार्थियों और मेरे प्यारे नौजवानों , अभी तक आपने देखा की जिन भी बिंदुओं पर हमने चर्चा की है वो समस्त गुण आपके अंदर हैं। हो सकता है आजसे पूर्व आप भी इन  पॉइंट्स पर कई बार सुन या सोच चुके हों। लेकिन अब वो वक़्त आ पहुंचा है -----

उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहाँ तू सोवत है जो सोवत है सो खोवत है जो जागत है सो पावत है। 


देखिये,कैसी विडंबना है ,कैसा अजीब व्यापार है कि आपको सफलता पाने के लिए उसके बदले में आलस्य,अकर्मण्यता ,निराशा,हतासा , आक्रोश ,जलन ,निकम्मापन ,उदासी जैसी आदतों को न्यौछावर करना पड़ता है। गहन विचार  कीजियेगा और निर्णय लीजियेगा कि क्या आप उपर्युक्त वर्णित आदतों का त्याग कर सकते हैं सिर्फ एक सफलता के लिए ,अपने प्रिय लक्ष्य के लिए। यदि हाँ तो फिर देर किस बात की है। अपने आपकी ताकत को पहचानिये और धत्ता बता दीजिये उन समस्त रुकावटों को जो अभी से पूर्व आपके मार्ग का अवरोध बन कर खड़ी हैं।  

आज बस इतना ही 

शेष अगले ब्लॉग में ,निरन्तर आपकी सेवा में जारी रखते हुए

आपका -डॉ  कृष्ण बीर सिंह चौहान 

विशेष-ध्यान दें - इस ब्लॉग की समस्त सामग्री लेखक द्वारा कॉपीराइट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होने के कारण सर्वाधिकार सुरक्षित है अतः इस सामग्री का किसी भी रूप में लेखक की बिना पूर्व अनुमति के प्रयोग करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। 




How do we achieve our goal? Part VI


Dear students and hard working youth!

The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal? Here is today's sixth episode.

14 Learn to accept your criticisms -


This point is the most painful. It is very easy to say that you accept your criticisms with ease, but in practice only a great soul is able to be full of this quality. Like I told you earlier also, love, anger, jealousy, malice, slyness etc. are human psychics whose effects do not save a human being. The most dangerous of all is anger. As soon as we hear our criticism, anger comes out of our body immediately and we lose our balance. As a result, there is a defect in our personality and many types of crimes go from small to big. In an instant, incredible change happens in our life and all our goals, all dreams are shattered. The development of our life stops throughout the clock. Do not criticize, but you make yourself so strong that if someone stands up to you and criticizes you, then you keep smiling and listening to all his words effortlessly. No person can make you angry. Remain prudent so that he coddles his forehead as to what kind of person it is that no matter what anyone says. This characteristic is often seen in politicians, which is why they are successful in meeting their goals. Take criticism in a positive way, review and reflect on the criticisms. If you take the criticisms positive then these criticisms will help you in achieving your goal.

15 Identify the expressions, meanings, importance and purpose of the user -


When we are cremated or very sensitive we become affected by the ill effects of language. Can you tell me a country where abuse or abusive language is not used? Statistics show that the more civilized a nation is, the more profane and inhuman the language is treated as abusive. Here I want to draw your attention to the most important point. Look at the mentality of the man - Whenever he abuses someone or uses abusive language, he first abuses the mother and sister. She is the same mother and sister who is considered very pious and has great respect in the family, in society, in the country. Have you ever heard a man cheating on his father, brother or uncle? Now-a-days, women too have started taking abusive behavior with men. Dear students! Abusing or using abusive language is a sign of a distorted mindset of a person. Now the problem arises that if any mad person starts giving us lanes then how can we balance ourselves in such a difficult situation?

There is a very easy solution to this -----
Have you seen any man who has done the filthy abuses of mother and sister and in practice, he has done all that he was announcing the whole general. No no, you may not have seen, may not even have heard. This means that we have to decide what to accept and what to reject. When you take, someone gives and goes ahead. He covers you with filthiness. He impresses you with his own dirty ideology. When your breathing stops, you also lose your balance. Because that person has easily entered your filthiness inside you, due to which you also start to reverse the same abuses and vulgar language. That person may have had a goal or not, but the goal of a decent human being falls down and breaks. You take an oath that no free item, or such type of behavior will be accepted. When your conscience is awakened to the things which you accept, then such language or behavior will not affect you. In society, the use of abusive language is not respected, but respectful person is respected. Remember you have to go to a golden floor. You have to be the guide of human society. You have to become an officer who has authority over human values.

16 conceptual vastness and balanced routines -

Two words have come here - ideology and vastness. There is a famous saying - As you eat, the food should be like this. The grain of the brain is pure thought. Pure literature. Cremated atmosphere. Therefore, it should always be thoughtful to remain pure in thoughts. Here vastness does not mean arrogance, but vastness means self-respect, self-respect, self-respect. Think big, think good, think proletarian. Rites should be seen in thinking. Your intelligence should be visible. All this will be possible only when you can keep yourself balanced, your routine will be balanced.There is a mantra of Kathopanishad which Swami Vivekananda used for the youth of India said-

"Eminent Jagrat attainable Varanibodhat."


helped with a poor sense of purpose, without any purpose. After helping, do not brag with your face. Those who are living life in absence should help them as much as possible.

Dear students and my dear youth, till now you have seen that all the points which we have discussed are within you. You may have heard or thought many times at these points before today. But now that time has come -----

Wake up, Musafir Bhor Bhai, 

now where are you sleeping?

The one who is awake, 

the one who is alive, 

is the one who is worldly, so is pure.
See, what an irony, what a strange business, that you have to give up habits like laziness, stagnation, despair, frustration, resentment, jealousy, insignificance, sadness in order to succeed. Think deeply and decide if you can renounce the habits mentioned above, just for the sake of success, for the goal you love. If yes, then what is the delay? Identify your strength and tell them all the obstacles which are standing before you as a barrier to your path.
That's it today
In the rest of the next blog, continuing to serve you
Yours - Dr. Krishan  Bir Singh Chauhan
Special Note - All the contents of this blog are registered under copyright by the author and all rights are protected, so using this material in any form without prior permission of the author would be a punishable offense.

Monday, May 18, 2020

For Embraceing the SUCCESS Be your own Examiner,Inspector and Administrator,PART-5







For Embraceing the SUCCESS Be your own Examiner,Inspector and Administrator,PART-5


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- V, 

How do we achieve our goal? Part-V



कृपया ध्यान दीजिये 


 यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


प्रिय विद्यार्थियों एवं  कर्मठ नौजवानों !

हम जिस ज्वलंत विषय पर चर्चा कर रहे हैं,वो है -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें? प्रस्तुत है आजकी पाँचवी  कड़ी। .......................


11 स्वयं को एक सैनिक के रूप में अनुशासित बनाइये -

            हमारे ग्रंथों में जीवन को चार आश्रमों में विभाजित किया गया है ताकि मनुष्य अपने  जीवन में प्रत्येक कर्म सटीक और उच्च कोटि का कर सके। जीवन में स्वयं को अनुशासित करना अनिवार्य है। अनुशासन से आपमें बहुत सारे बदलाव आएंगे- जैसेकि आप समय के पाबंद हो जायेंगे,आप में सहयोग की भावना  जाएगी ,आप में त्याग  की भावना आ जाएगी, लक्ष्य को किसी भी सूरत में प्राप्त करने  की क्षमता आ जाएगी।आप के अंदर व्याप्त किसी भी प्रकार का भय समाप्त  जायेगा। आप दूसरों के काम की समीक्षा करने बजाय अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे।  

           आपके अंदर कर्म करने की शुद्ध भावना का संचार होने लगेगा जो आपको अपने लक्ष्य तक पूरी शक्ति और पूरे जोश के साथ पहुँचाने में मदद करेगा। मेरे प्यारे युवाओ ! तभी एक सैनिक अपने कर्त्तव्य हेतु अपने प्राणों को अपने देश पर न्यौछावर  कर देता है।  अनुशासन हमें सेक्रिफिकेसन सिखाता है। जब एक युवा अपनी तमाम चाहतों को      ( जैसेकि घूमना-फिरना,दोस्तों से बे फालतू गप्पे लगाना ,टेलीविजन के बहुत सारे सीरियल देखते रहना,हर शनिवार नयी फिल्म का पहला शो देखना, पिकनिक पर जाने की प्रवृति बना लेना, वयस्क साहित्य पढ़ना या वयस्क फिल्म देखना , मोबाइल पर बहुत सारी सोशल साइट पर अपना दखल रखते हुए वाद-विवाद करना,मोबाइल पर विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अपनी पढाई करना,या फिर बॉय फ्रेंड अथवा गर्ल फ्रेंड के मकड़जाल में फंस जाना आदि-आदि)             अपने लक्ष्य पर भेंट चढ़ाने की ताकत खुद में पैदा कर लेता है, तो सफलता झक मार कर उसके क़दमों में आ गिरती है। 

12 कर्म में कृष्ण और लक्ष्य में अर्जुन बनें -

              हिन्दुओं में जितने भी ईश्वरों ने अवतार लिया  उनमें सर्वाधिक कर्म पर जोर देने वाले श्रीकृष्ण हैं। वैसे तो भगवान राम भी अति श्रेष्ट हैं लेकिन श्रीमद भगवदगीता के माध्यम से जो कर्म ज्ञान श्रीकृष्ण ने सिखाया है वो बेजोड़ है।  हम यहाँ उनका वह महत्वपूर्ण कथन देख लेते हैं जो उन्होंने अध्याय नंबर तीन के श्लोक नंबर चौबीस में दिया है - 

यदि उत्सीदेयुरिमे लोका न कुर्यां कर्म चेदहम्‌ ।

 संकरस्य च कर्ता स्यामुपहन्यामिमाः प्रजाः ৷৷3.24৷৷

            श्रीकृष्ण अर्जुन से  कहते हैं कि यदि मैं कर्म में प्रवृत न होऊं तो संसार के समस्त मनुष्य नष्ट-भ्रष्ट हो जायेंगे,क्योंकि मनुष्य मुझे अपना आइडियल मानते  हैं  और निष्क्रिय अवस्था को प्राप्त मनुष्य जाति  में वर्णसंकरों की संख्या बढ़ जायेगी जिसके कारण मैं इस प्रजा को नष्ट करने वाला बन जाऊँगा। ॥24॥ 
                  अर्थात ,  यहाँ श्रीकृष्ण ये ही सन्देश दे रहे हैं की मानव को प्रतिपल शुद्ध कर्म में लीन होना ही चाहिए। 
आपको भी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी समझकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कर्म करना ही होगा।  
अब बात करलें अर्जुन की , आप जानते ही हैं एक मात्र अर्जुन ही था जिसको केवल मछली की आँख ही दिखाई दे रही थी यानि केवल और केवल अपने लक्ष्य के अलावा शेष कुछ भी दिखाई न देना।  आपको भी अपने लक्ष्य के सिवा दुनिया की कोई वस्तु ,सामग्री या आकर्षण दिखाई नहीं देना चाहिए तभी आप अपने टारगेट को छेद पायेंगे जैसे एक कुशल सैनिक की गोली टारगेट  बुल में ही लगती है। उनका उद्देश्य होता है एक गोली-एक दुश्मन।                               यानि पूरी निश्चितता,दृढ़ता और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करना।  ये सब आप भी बड़ी आसानी से कर पायेंगे। इसके लिये आपको अभ्यास करना पड़ेगा।  इस अभ्यास से आप स्वयं पर , अपने मन पर और अपने लक्ष्य पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर लेंगे। 

13  आप स्वयं के  निरीक्षक व प्रशासक बनें -

                लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरुरी है समय -समय पर आप अपनी परीक्षा लेते रहें ताकि आपको ज्ञात होता रहे कि आप किस गति से किस दशा में किस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।  वस्तुनिष्ट प्रश्नावली का निर्माण करके आप अपनी परीक्षा लेते रहें। ये बात तो मैं आपको शुरू में बता चुका हूँ की आप दूसरों के बनाये नोट्स का सहारा कत्तई न लें। इस प्रक्रिया में आपको तिहरा  लाभ मिलेगा , एक तो आपके वस्तुनिष्ट नोट्स बन जायेंगे, दूसरा- आप स्वयं का परीक्षण कर पायेंगे , तीसरा- आपमें लिखने की प्रवृति पनप जायेगी। आजकल हम  देखते हैं वार्षिक परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में बच्चों के बहुत से सवाल हल करने से रह जाते हैं। कॉलेज स्तर पर लिखने पढ़ने में ह्रास देखने को मिलता है। आपको अपनी परीक्षा का एक सिडुअल बनाना पड़ेगा। आप हर पखवाड़े या हर माह अपनी परीक्षा लेते रहें।  जहाँ तक स्वयं पर प्रशासक का प्रश्न है तो आपको अपने आपसे एक कुशल प्रशासक की भाँति व्यवहार करना होगा ताकि आप रत्ती भर भी पथ से इधर उधर न जा पाएं। जिस दिन आपमें स्वः नियंत्रण की शक्ति उत्पन्न हो जायेगी उसी दिन से आपका लक्ष्य खुद आपकी ओर चलने लगेगा।  आपके जीवन में एक अद्भुत चमत्कार होने लगेगा।  तो प्यारे बच्चों, अब आप पर निर्भर है कि आप अपने लक्ष्य के प्रति कितना संजीदा हैं और उसे प्राप्त करने की कितनी उत्कंठा है।  स्वर्ग तो अपने मरे ही मिला करता है।  मैं तो आपका मार्ग निर्देशन ही कर हूँ  मंजिल तो आपको ही तय करनी होगी। 
कमर कस लीजिये और सीना तान लीजिये। 

                                          आज बस इतना ही.....................................

                     शेष अगले ब्लॉग में,  निरन्तर जारी.......................

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.


How do we achieve our goal ?Part-IV 

This blog is in both Hindi and English languages, so subscribe and follow this blog so that you keep getting information about important information. This blog will help to reach more and more youth and students. This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.Dear students and hard working youth!The burning topic we are discussing is - how do we achieve our goal?

11 Make yourself disciplined as a soldier -

 In our scriptures, life is divided into four ashrams so that human beings can perform every karma in life accurately and of the highest order. It is compulsory to discipline oneself in life. Discipline will bring a lot of changes in you like you will be punctual, you will feel a sense of cooperation, you will feel a sense of sacrifice, you will have the ability to achieve the goal in any case. The kind of fear prevailing in you will end. You will be determined to achieve your goal instead of reviewing the work of others. A pure feeling of doing karma will be instilled in you, which will help you reach your goal with full power and full enthusiasm. My dear youth Then a soldier puts his life on his country for his duty. Discipline teaches us secrifikasan. When a young man wants all his wants (to roam around, hang out with friends, waste lots of television serials, watch the first show of a new movie every Saturday, go on a picnic, read adult literature or watch an adult movie, very much on mobile Arguing all over the social site, debating, studying through various websites on mobile, etc.) generate the power to offer your goal And takes, then success can kill fad falls in his steps.

 12 Become Krishna in Karma and Arjuna in           goal -

Among all the Gods who incarnated among the Hindus, Shri Krishna is the one who insists on the highest karma. By the way, Lord Rama is also excellent, but the Karma Gyan Shri Krishna has taught through the Srimad Bhagavad Gita is unmatched. Here we see his important statement which he has given in verse number three of chapter number three -Shri Krishna says to Arjuna that if I do not indulge in karma, then all the human beings of the world will be destroyed and corrupted, because humans consider me to be their ideal and the number of varnaskar will increase in the dormant human race, due to which I will give this people Will become a destroyer. ॥24॥That is, here Sri Krishna is giving the message that human beings should be absorbed in pure karma every moment.You also have to consider your duty regularly and do deeds to achieve your goal.Now talk about Arjuna, you know that there was only one Arjun, who could see only the eye of the fish, that is, only and not to see anything other than his goal. You should not see any object, material or attraction in the world except your target, only then you will pierce your target like a skilled soldier is shot in the target bull itself. Their aim is a bullet - an enemy. That is, to achieve your goal with complete certainty, perseverance and concentration. You will be able to do all this easily. For this you will have to practice. With this practice you will be successful in establishing control over yourself, your mind and your goal.

13 Be your own inspector and administrator -

It is necessary to achieve the goal, from time to time, you keep taking your exam so that you know at what speed you are moving in which direction. You can take your exam by creating an objective questionnaire. I have told you this in the beginning that you should not take recourse to notes made by others. In this process you will get triple benefit, one will become your objective notes, second- you will be able to test yourself, third- you will have a tendency to write. Nowadays we see that many of the children in the annual examination or competitive examination are left with solving questions. 

     There is a decline in reading and writing at the college level. You have to make a schedule of your exam. You should take your exam every fortnight or every month. As far as the administrator is concerned, you will have to treat yourself like a skilled administrator so that you do not go through the path even a little. The day the power of self-control arises in you, from that day your goal will start moving towards you. A wonderful miracle will start happening in your life. So dear children, now it is up to you how serious you are towards your goal and how much yearning to achieve it. Heaven mixes itself with its dead.                                                                                      I am guiding your path, you have to decide the destination.Tighten and sew.                                                      Today that's all ....

In the rest of the next blog, continued ..

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.

Sunday, May 17, 2020

For Hundered Percent Success Choose Your Ideal, Guide and Respect to the failures,PART-4







For Hundered Percent Success Choose Your Ideal, Guide and Respect to the failures,PART-4


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- IV 


How do we achieve our goal? Part-IV



कृपया ध्यान दीजिये 

 यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।


This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.



प्रिय विद्यार्थियों !  व सक्षम नौजवानों !
पिछले ब्लॉग में  हमने बॉडी लैंग्वेज ,लक्ष्य  पर  शख्स  का वर्चस्व होना चाहिए , आत्मविश्वाशी बने अतिउत्साही न बने आदि बिंदुओं पर चर्चा की थी। 
आज हम कुछ और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे जो आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति  में मदद करेंगे ।

9  असफलताओं का स्वागत और सम्मान कीजिये -


आपको ये पढ़ कर बड़ा असहज लग रहा होगा कि असफलताओं का कौन स्वागत करेगा? आप  बिलकुल उचित सोच रहे हैं किन्तु प्रिय विद्यार्थियों ,मुझे आपकी इसी चिंतन प्रणाली को ही बदलना है। याद रखिए , प्यार और नफरत मानव की सबसे बड़ी कमजोरी हैं ,क्योंकि मनुष्य अक्सर ये भूल जाता है की उसे कहाँ और किस से प्यार करना है और किस से नफरत।  पहली बात तो आप अपनी आदत में यह सुमार कर लीजिये की आपको अपने शब्दकोश से नफरत,जलन ,द्वेष जैसे पापी शब्दों को हमेशा के लिए समाप्त कर देना होगा। यहाँ असफलताओं का सम्मान और स्वागत करने का अर्थ यही है की जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल नहीं होते हैं तो उस समय आपके अंदर निराशा हताशा आ जाती है ,लेकिन जब आप असफलताओं का सम्मान करेंगे तो खुद असफलता आपका मार्ग निर्देशन करेगी ,वो कैसे ? वो ऐसे -क्योंकि आप एक स्वस्थ मष्तिष्क वाले इंसान हैं जिसके कारण आपमें डिप्रेसन नहीं प्रवेश कर सकता तो आप खुद अपनी विफलताओं का उचित मूल्याङ्कन कर सकेंगे और पुनः सफलता के पथ पर अग्रसर होने लगेंगे। चूँकि आप असफलताओं को जब अपना मित्र बना लेंगे तो वे हमेशा आपको सजग रखेंगी - आपने सुना होगा - निंदक नियरे राखिये आँगन कुटी छवाये।  या फिर प्राइमरी कक्षा में आपने मकड़ी की कहानी पढ़ी होगी जो बार बार नीचे गिरती है लेकिन असफलता से निराश नहीं होती और अपना जाला बुनने में  कामयाब हो जाती है जिसे देख कर सत्रह बार युद्ध हार जाने वाला राजा पुनः उठ खड़ा होता है और अपनी पूरी शक्ति और पूरा ध्यान विजय पर लगा देता है,क्योकि अब उसके अंतःकरण में हार जाने का भय नहीं था और राजा विजयी हो जाता है।  मेरे प्यारे विद्यार्थियों, जब आपके मन में केवल और केवल सफलता ही होगी असफलता का शब्द आप जानते ही नहीं तो फिर कोई गुंजाइश नहीं की आप अपना लक्ष्य प्राप्त न कर पाएं। 


10 अपना आइडियल और मार्गदर्शक चुनिये -


आइडियल और मार्गदर्शक हमें हमारे जीवन में बूस्टर डोज का तो काम करते ही हैं अपितु ये हमारी सफलता की नाँव की पतवार होती हैं।  अब इन दोनों में काफी अंतर होता है।  आइडियल आ किसी को भी चुन सकते हैं , जरुरी नहीं की आपने अपने लिए जिसको आइडियल के रूप में चुना है उसको भी आपके चुनाव की सूचना हो।  आइडियल जीवित या दिवंगत हो सकता है।  जैसे आपने महत्मा गाँधी,सुभाष चंद्र बोस या फिर इंदिरा गाँधी ,महाराणा प्रताप अथवा अपने पिता ,दादाजी या बड़े भाई या अपने किसी अध्यापक को अपना आइडियल बना लिया हो।  यानि आप उनके सिद्धांतों पर चलना चाहते हैं ताकि आपका व्यक्तित्व भी वैसा बन सके।  लेकिन मार्गदर्शक के लिए आप उन व्यक्तियों का चयन कर सकते हैं जो आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करते समय आने वाली किसी भी बाधा से निपटने के लिए आपका सहयोग कर सके या फिर आपकी समस्या का समाधान कर सके। इस में ध्यान रखने वाली बात यह है कि वो व्यक्ति सकारात्मक विचारों का हो और उस विषय का जानकार हो जिस विषय की आपको सहायता की आवश्यकता है। एक्सपर्ट की राय की यदि आवश्यकता महसूस हो रही है तो ही राय लें अन्यथा न लें।  लेकिन यदि एक्सपर्ट व्यू जरुरी है तो फिर उसमें विलम्ब न करें।  अंतिम निर्णय आप अपने पास सुरक्षित रखें क्योंकि कई बार एक्सपर्ट भी हमारी समस्या को पूरी तरह समझ या जान नहीं पाते।  


11 लक्ष्य की काया जान फिर स्वयं को पहचान 


बहुत बार हमारा लक्ष्य थोड़ा कठिन और बड़ा लगने वाला होता है ,हकीकत तो ये है की लक्ष्य न तो बड़ा होता है और न ही कठिन होता है , ये सब हमारे सुप्त मष्तिष्क की दें होती है। फिर भी हम इस पर इस प्रकार विचार कर सकते हैं - मान लिया कोई बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर प्रशासनिक सेवा में जाने का अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है जबकि दूसरा बच्चा सामान्य क्लर्क बनने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेता है।  आप देख रहे हैं लक्ष्य तो दोनों बच्चों ने ही निर्धारित किया है किन्तु जो बच्चा प्रशासनिक सेवा में जाना चाह रहा है उसको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में हो सकता है कुछ अधिक समय लग जाये।  आप ऐसे समझ सकते हैं - दो बच्चें हैं , दोनों पहाड़ पर चढ़ने की योजना बनाते हैं। अब क्या होता है की दोनों बच्चे अपने लिए अलग अलग पहाड़ों का चयन कर लेते हैं।  एक बच्चा बड़े पहाड़ पर चढ़ने का हौसला पैदा करता है जबकि दूसरा बच्चा एक पहाड़ी पर चढ़ने का साहस जुटाता है। सामान्य सी बात है जो ऊँचे पर्वत पर चढ़ेगा उसे समय ,परिश्रम अधिक लग सकता है। जो लोग हिमालय को फतेह करते हैं वो कोई एक दिन में हिमालय पर नहीं चढ़ जाते, उनको वक़्त लगता है।  लेकिन उनमे भयंकर वाला हौसला,धैर्यता और दृढ़ता के साथ विजय प्राप्त करने की जिद होती है जिसके कारण वो हिमालय पर विजय पताका फहरा देते हैं।  यदि आप का लक्ष्य थोड़ा बड़ा है तो आपको अपना हौसला,धैर्यता और दृढ़ता को बनाए रखना पड़ेगा और आपको टुकड़ों या किस्तों में विजय अभियान को पूरा करना चाहिए। यहाँ टुकड़ो का अर्थ ये नहीं है की आप बार बार परीक्षा दें और फिर अन्तोगत्वा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करें अपितु जो भी स्लेबस है उसका इस प्रकार विभाजन करके तैयारी करना की मंजिल पास आती चली जाये।


आज इतना ही.................


शेष अगले ब्लॉग में निरन्तर जारी............. 

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान



How do we achieve our goal? Part-IV


Dear students! And able youth!

In the previous blog, we had discussed the points on body language, target should be dominated by the person, not to become over-zealous and self-confident.

Today we will highlight some more important points which will help you in achieving your goals.


9 welcome and respect the failures -


You must be very uncomfortable to read who will welcome the failures? You are thinking just right but dear students, I have to change this thinking system of yours. Remember, love and hate are the biggest weaknesses of human beings, because man often forgets where and whom he has to love and whom to hate. The first thing you should do in your habit is that you have to end your dictionary with sinful words like hate, jealousy, malice. Here the meaning of honoring and welcoming the failures is that when you are not successful in achieving your goal, then there is frustration in you, but when you respect the failures then the failure itself will guide you, How that They are such that - because you are a person with a healthy brain, because of which depression cannot enter you, then you will be able to evaluate your own failures properly and start moving on the path of success again. Because when you make failures your friend, they will always keep you alert - you must have heard - the cynical near ashes, the courtyard hut. Or in the primary class you must have read the story of the spider which falls down again and again but does not disappoint and manages to weave its web, seeing that the king who has lost the war seventeen times rises again and does his best Power and full attention is focused on victory, because there was no longer any fear of losing his conscience and the king wins. My dear students, when there is only and only success in your mind, you do not know the word of failure, then there is no scope that you will not be able to achieve your goal.


10 Choose your Ideal and Guide -


Ideals and guides make us work as booster doses in our lives, but they are the rudder of our success. Now there is a lot of difference between these two. Ideals can choose anyone, it is not necessary that the person whom you have chosen as your Ideal should also be informed about your election. Ideal can be alive or late. Like you have made Mahatma Gandhi, Subhash Chandra Bose or Indira Gandhi, Maharana Pratap or your father, grandfather or elder brother or any of your teachers as your ideal. That is, you want to follow their principles so that your personality can also become like that. But for guiding you can choose those people who can support you to overcome any obstacle while you are achieving your goal or can solve your problem. The thing to keep in mind is that the person should have positive thoughts and be aware of the subject which you need help with. If the need for expert opinion is felt then only take opinion otherwise do not take it. But if the expert view is necessary then do not delay it. Keep the final decision safe with you, because sometimes experts do not fully understand or know our problem.


11 Go to the body of the target and then identify yourself


Many times our goal is going to seem a little difficult and big, the fact is that the goal is neither big nor difficult, it is all about our sleeping brain. Yet we can think of it this way - assuming a child has set his / her goal of going to the national or state level administrative service while the other child has set his / her goal to become a general clerk. You are seeing the goals set by both the children, but the child who wants to go to administrative service may take some more time to achieve his goal. You can understand - there are two children, both of whom plan to climb the mountain. Now what happens is that both children choose different mountains for themselves. One child is encouraged to climb a big mountain while the other child has the courage to climb a hill. It is normal that one who will climb a high mountain may take more time and effort. Those who destroy the Himalayas do not climb the Himalayas in a day, they take time. But they have the courage to conquer with fierce courage, patience and perseverance, due to which they hoist victory over the Himalayas. If your goal is a little bigger then you have to maintain your courage, patience and perseverance and you should complete the victory campaign in pieces or installments. Here the pieces do not mean that you take the exam again and again and finally pass the main examination, but the slabus is divided in such a way that the floor of preparation should keep coming closer.


Today, the same...............


Continued in remaining next blog.............



यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.

Dr. Krishan Bir Singh Chauhan


Saturday, May 16, 2020

BE BEWARE!!! REALLY YOU WISH TO GET SUCCESS-Hit the Target in the BUL-PART-3







BE BEWARE!!! REALLY YOU WISH TO GET SUCCESS-Hit the Target in the BUL-PART-3


हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?  पार्ट- III


How do we achieve our goal? Part-III


यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा।This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.


प्रिय  विद्यार्थियों !

आपने देखा पिछले ब्लॉग  में  -हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें पार्ट- दो - में मैंने पांच बिंदुओं पर  चर्चा की थी -स्वयं को पहचाने,समय का सम्मान करें ,ज्ञान पर ध्यान रखें ,समय को व्यवस्थित करना सीखें  और अपने भीतर आग जला कर जागने का  प्रयास करें। 

अब इस कड़ी के ब्लॉग भाग नंबर - तीन  में मैं आगे के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करता हूँ -

6. बॉडी लैंग्वेज को सुधारिये -

भाषा का माध्यम  लिखित और मौखिक होता है।  लिखित मैं हम अपने विचारों को लिख कर प्रस्तुत करते हैं , मौखिक में बातचीत या वार्ता के द्वारा हम अपनी भाषा को प्रस्तुत करते हैं।  लेकिन अन्य एक  भाषा माध्यम जो  उपर्युक्त दोनों भाषा माध्यमों  से ज्यादा सशक्त और कारगर है - वो है सांकेतिक भाषा।  अब इस सांकेतिक भाषा के भी दो रूप हैं - एक विभिन्न शारीरिक अंगों द्वारा अपनी बात को कहना और दूसरा तरीका है आंगिक संकेतों द्वारा जैसे आँख मारना ,अकड़ कर चलना ,नथुने फुलाना, दूसरों की बातों को अनसुनी करना, होठों की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से संदेह या अनभिज्ञ होने का नाटक करना आदि आदि। 

प्रिय विद्यार्थियों और नौजवानों !

लिखित,मौखिक,या आंगिक भाषा में बहुत गुंजाइस है गलती की माफ़ी मांगने की लेकिन आंगिक संकेतों द्वारा किया गया व्यवहार  इतना अशोभनीय होता है कि वो दर्शक या सामने वाले व्यक्ति  के हृदय को दुखी कर देता है और आप एक या एक से अधिक लोगों की दुश्मनी रडार पर आ जाते हैं।  लोग आप को घमंडी या बेवकूफ कहने लगते हैं और आप से नफरत करने लगते हैं बेशक आप कितने ही ज्ञानी क्यों न हों।  मित्रों ! आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर निरंतर निगाह रखें।  आपके हाव-भाव सभ्य होने चाहियें। आपके चलने का , बैठने का ,उठने का , बड़ों से और छोटों से बात करने का व्यवहार उम्दा किस्म का होना चाहिए।  बॉडी लैंग्वेज की परीक्षा तमाम बड़े छोटे पदों पर होने वाले साक्षात्कारों में ले ली जाती है , इंटरव्यू बोर्ड में साइकोलोजिस्ट इसी काम के लिए होता है।  कई बार अभ्यर्थी लिखित में अच्छे अंक ले आता है ,इंटरव्यू  में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी संतोष जनक से देता है लेकिन फिर भी उसका चयन नहीं हो पाता।  स्थिति ये हो जाती है की स्वयं कैंडिडेट को  ये समझ में नहीं आता की उससे कहा गलती हुई है। फिर वो घूस या अन्य दूसरे आरोप लगाने लगता है।  घूस या अन्य  गलत तरीकों से चयन आदि होने की तमाम खबरें अक्सर आती रहती हैं लेकिन सौ प्रतिशत घूस या अन्य अनफेयर तरीकों से चयन होता हो ऐसा शायद नहीं है।  खैर। हम बात कर रहें हैं बॉडी लैंग्वेज की सो यहाँ मेरी आपको यही सलाह है कि आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधारें और सदैव ध्यान रखें क्योंकि ये आपको अपने  लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। 

7. लक्ष्य पर शख्स का भारी पड़ना 

लक्ष्य को निर्धारित करना जितना आसान है उतना ही आसान होता है लक्ष्य के प्रति बेपरवाह हो जाना।  हम ऐसा बचपन से करते आये हैं या फिर अपने बड़ों को ऐसा करते हुए देखते आये हैं।  शायद तभी हम उसी बेपरवाही के कारण बाद में  अपने ही द्वारा निर्धारित लक्ष्य से डरने या घबराने लगते हैं। और फिर उस लक्ष्य को त्याग कर कोई दूसरे लक्ष्य का निर्धारण कर लेते हैं लेकिन कभी भी उसके प्रति गंभीर नहीं होते। आपने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है उसे कभी भी भूलने की गलती मत कर बैठना नहीं तो लक्ष्य को कभी भी  प्राप्त नहीं कर पाओगे। आपकी शख्सियत हमेसा आपके लक्ष्य पर भारी पड़नी चाहिए। आप निम्नलिखित उपायों को व्यवहार में ला सकते हैं। इसके लिए आप अपने शयन कक्ष में उस दीवार पर जिस तरफ आपके पैर होते हैं,अपने लक्ष्य का एक पोस्टर बना कर चिपका सकते हैं , कारण,जब सुबह आप सो कर उठते हैं तो आँख खुलते ही आप का लक्ष्य आपको दिखाई देना चाहिए  ,अपने स्टडी रूम की दीवारों पर , अगर आपका अलग से वाशरूम  है तो अपने वाशरूम की दीवार पर,  ठीक आईने के ऊपर अपने लक्ष्य को लिख कर चिपका सकते हैं। आप लक्ष्य को एक दुश्मन की भांति (प्रतिशोध लेने वाला दुश्मन नहीं अपितु दाता दुश्मन के रूप में ) मान कर चलें जिस पर आपको प्रत्येक परिस्थिति में विजय प्राप्त करनी ही है। 

8. आत्मविश्वासी बने अतिउत्साही नहीं  

आत्मविश्वास के लिए आपको अध्ययन, मनन , चिंतन ,सद्कर्म और सकारात्मक दृषिकोण अपने अंदर पैदा करके उसकी अनुपालना करनी होगी। होता ये है की हम किंचित सा परिश्रम कर लेते हैं और स्वयं को सक्षम मानने लगते हैं, ठीक उसी कहावत की तरह - हल्दी की गांठ क्या मिली कि पंसारी बन गए। ये है अतिउत्साहिपन जो हमें दिग्भ्र्मित करता है और कभी भी हमें अपनी मंजिल पर नहीं पहुँचने देता अतः आपसे यही कहूंगा की अतिउत्साही बनने की आवश्यकता नहीं है।  

आज इतना ही ,,,,,,,, 

 शेष अगले ब्लॉग में ,, निरंतर जारी ,,,,,,,

यह ब्लॉग हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में है अतः आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फॉलो करें ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना प्राप्त होती रहे।  इस ब्लॉग को अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में सहायता कीजियेगा। 

डॉ. कृष्ण बीर सिंह चौहान

How do we achieve our goal? Part-III

Dear students!
You saw in the previous blog - How We Achieved Our Goal Part - Two - I had discussed five points - Recognize yourself, respect time, focus on knowledge, learn to organize time and burn the fire within yourself Try to stay awake.
Now in blog part number three of this link, I discuss some important points ahead -

6. Improve body language -

The medium of language is written and oral. In writing, we present our ideas in writing, through oral conversation or dialogue we present our language. But another language medium which is more powerful and effective than both the above mentioned mediums is sign language. Now there are also two forms of this sign language - one is the way by different body parts to speak and the other way is by affirmative signs like winking, swagger, nostril fluff, unheard of others, through different postures of lips Pretending to be skeptical or ignorant of etc. etc.
Dear students and youth!
There is a lot of scope in written, oral, or conversational language to apologize for the mistake, but the behavior done by the contingent gestures is so indecent that it makes the heart of the viewer or the person in front of you miserable and you are one or more people. Enmities fall on the radar. People start calling you arrogant or stupid and hate you, no matter how knowledgeable you are. Friends! Keep an eye on your body language. Your expressions should be civilized. Your behavior should be good for walking, sitting, getting up, talking to elders and small ones. The body language test is taken in all the interviews conducted in very small positions, for this is the psychologist in the interview board. Many times the candidate gets good marks in writing, answers the questions asked in the interview from Santosh Janak but still he is not selected. The situation becomes that the candidate himself does not understand that he has been told a mistake. Then he starts making bribe or other charges. All the news of bribery or other wrong ways of selection etc. comes frequently, but it is probably not the case that the selection is done by hundred percent bribe or other unfamiliar methods. Anyway We are talking about body language, so my advice to you here is that you improve your body language and always keep in mind because it plays an important role in achieving your goal.

7. Hit the target

The easier it is to set a goal, the easier it is to become disinterested towards the goal. We have been doing this since childhood or we have seen our elders doing this. Perhaps then because of the same carelessness, we later start to fear or be afraid of the goal set by ourselves. And then abandon that goal and set another goal, but never be serious about it. Never make the mistake of forgetting whatever goal you have set, otherwise you will never be able to achieve the goal. Your personality should always overshadow your goal. You can implement the following measures. For this, you can make a poster of your target on the wall where your feet are in your bedroom, because, when you wake up in the morning, you should see your goal as soon as your eyes are open, your On the walls of the study room, if you have a separate washroom, you can write and stick your target on the wall of the washroom, right above the mirror. You consider the goal as an enemy (not as a retaliatory enemy but as a giver enemy) over which you must win in every situation.

8. Be confident not overbearing

For self-confidence, you will have to follow the study, contemplation, contemplation, good work and positive attitude. It happens that we work a little bit and start thinking of ourselves as capable, just like the proverb - what was the mixture of turmeric that became a grocer. This is the over-excitement that confounds us and never allows us to reach our destination, so this is what you will say that there is no need to be overjoyed.
Today, the same,,,,,,, 
The rest of the next blog, Continued,,,,,,, 
This blog is in both Hindi and English language, so subscribe and follow this blog so that you can get information about important information. Keep getting. This blog will help to reach more youth and students.
Dr. Krishna Bir Singh Chauhan

Friday, May 15, 2020

KNOW THE KEY OF SUCCESS,PART-2

         









KNOW THE KEY OF SUCCESS,PART-2

हम अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करें ? PART-II


कृपया ध्यान दीजिये  

यह ब्लॉग बहुभाषी है। पहले आप हिन्दी में पढ़ेंगे,इसी का अंग्रेजी अनुवाद हिन्दी के  नीचे उपलब्ध है.

Please pay attention

This blog is multilingual. First you will read in Hindi, English translation of this is available below Hindi.


प्यारे विद्यार्थियों !
 पिछले वाले ब्लॉग में लक्ष्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण  लेकिन आधारभूत बातें की थीं। विषय लम्बा और गूढ़  है अतः हम किस्तों में इस विषय पर सार्थक बात करेंगे ताकि आप लाभान्वित हो सकें।  आज मैं आपको बताऊंगा कि लक्ष्य को सफलपूर्वक कैसे प्राप्त किया जाये। व्यक्ति को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 


1. स्वयं को पहचानिये :-

 सफलता प्राप्त करने के लिए विशिष्ट बनने की आवश्यकता नहीं  है , सफलता उनको मिलती है जिन्होंने स्वयं से साक्षत्कार कर लिया है अर्थात सबसे पहले, आपको अपने भीतर बैठी समस्त बुराइयों को ईमानदारी से पहचानना होगा और उनको तुरंत प्रभाव से एक झटके में छोड़ना होगा। आपको स्वयं में इतनी आत्मशक्ति पैदा करनी होगी ताकि आप अपनी कमजोरियों, बुराइयों के विषय में पिताजी, माताजी,या अग्रजों से चर्चा कर सकें।  शुरू में ये तरीका आपको पसंद इसलिए नहीं आएगा क्योंकि आपमें आत्मशक्ति का अभाव है। किन्तु यदि आप अपनी कमजोरियों के बारे में  अपने बड़ों से बात करने लगते हैं तो आपमें स्वतः ही आश्चर्यजनक परिवर्तन महसूस होने लगेंगे। इस प्रक्रिया में आपको अपने आपसे बहुत ही सावधानीपूर्वक ईमानदारी और वफ़ादारी रखने की जरूरत होगी वर्ना इससे कोई लाभ हो न हो आपको हानि जरूर होने लगेगी। 
स्वयं को पहचानने का अर्थ है अपनी क्षमताओं को जानना।  जब आप अपनी क्षमताओं से वाकिफ हो जायँगे तो आपको अपना लक्ष्य चुनने में आसानी होगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी बड़ी सरलता होगी। 

2  समय का सम्मान करें :-

सबसे जरुरी है समय का आदर करना,समय के साथ आपको चलना आ गया तो सफलता आपके चरणों में विरजमान हो जायगी। वर्ना एक बार गया समय लौट कर कभी भी नहीं आता। पिछले ब्लॉग मैं मैंने आपको बताया था की हमारी मानसिकता टाईमटेबल बनाने की ज्यादा होती है टाईमटेबल का अनुकरण करने की लगभग नहीं होती। 
3.समय को व्यवस्थित करना ही होगा ---- देखिये-इस कटु सत्य को जान लीजिये, सफल लोगों के पास भी 24 घन्टे होते हैं और असफल लोगों के पास भी। एक व्यक्ति उसी समय में सफलता की पूरी सीढियाँ चढ़ जाता है और दूसरा व्यक्ति समय की कमी का रोना रोते हुए सीढ़ी के पास तक नहीं पहुंच पाता। 
मेरे प्यारे बच्चो ! प्लीज अपने को जानो और समय को अपना प्रिय मित्र बना कर उसके कदम के साथ कदम मिला कर चलने की आदत डाल लो। सफलता झकमार कर आपको अपनी बाँहों में भरेगी। 

4. ज्ञान पर ध्यान :- 

  सफल होने के लिए अनिवार्य है विषय का गहन ज्ञान।  आपको मूल यानि रेफरन्स बुक्स से पढ़ी करनी चाहिए।  कुंजी,पासबुक या शॉर्टकट अध्ययन सामग्री आपके सफलता में सहायक बनने के बजाय रूकावट के रोड़े डाल देती है। 
आपको अपने नोट्स तैयार करके पढ़ने चाहिए जबकि कुछ बच्चे बाजार में मिलने वाले नोट्स खरीद कर पढ़ना शुरू  कर देते हैं या फिर अपने दोस्तों के नोट्स से पड़ने लगते हैं। ये आपकी कमजोरी है जो आपको सफलता के मार्ग पर चलने से रोकती है।  आप जब मूल पुस्तकों का गहन अध्ययन करेंगे तो बहुत से प्रश्नों के उत्तर के लिए आपको अपने अध्यापक या मार्गदर्शकों से सहायता लेनी पद सकती है और सरे कांसेप्ट क्लियर होने के बाद जब आप अपने नोट्स बनाएंगे तो परीक्ष के समय जब भी आप उनको पढ़ेंगे सारा मैटर अपने आप समझ में आता हुआ चला जायेगा।

 5.अपने भीतर(अंतःकरण )में लगाकर आग तू जाग :- 

   हरेक शरीर की अपनी एक तासीर होती है, अपना एक शारीरिक स्वाभाव होता है। आपको अपने शरीर पर नियंत्रण काना होगा।  शरीर पर नियंत्रण करने के लिए आपको अपने मन पर अंकुश लगाकर नियंत्रण करना होगा।  मन हमेशा शरीर को आलसी और निकम्मा बनता है।  आप अपने मन के बजाये आत्मा को जागृत करके अपनी आत्मा के दिशानिर्देशों पर चलिए। अपने  भीतर उच्च तापमान वाली शुद्ध आग अर्थात  जिसमे धुंवा न हो यानि प्रत्येक शंका से रहित मानस बना कर अपना कर्म करते जाइये सफलता तो याचना करते हुए आपके पीछे पीछे आएगी। 

निरंतर जारी-अगली कड़ी में शेष 

निवेदन :- आप इस ब्लॉग को अपने मित्रो,या अन्य स्टूडेंट्स को शेयर करें व फिर आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस ब्लॉग को शेयर कीजिये ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें। इस ब्लॉग को व्हाट्सप्प ,ट्विटर,इंस्टाग्राम या अन्य पर शेयर कीजिये। 

 ----------- डॉक्टर कृष्ण बीर सिंह चौहान                                                                                                                                                       How do we achieve our goal? Part-II

Dear students!
 The previous blog had important but basic things related to the goal. The subject is long and esoteric, so we will do meaningful talk on this topic in installments so that you can benefit. Today I will tell you how to achieve the goal successfully. What things should a person take care of?

1. Identify yourself: -

There is no need to be specific to achieve success, success is given to those who have interviewed themselves, that is, first of all, you have to honestly identify all the evils sitting within you and leave them in a jolt with immediate effect. You will have to develop such self-power so that you can discuss your weaknesses, evils with father, mother, or elders. Initially you will not like this method because you lack self-power. But if you start talking to your elders about your weaknesses then you will automatically feel amazing changes. In this process, you will need to be very careful and honest with yourself or else there will be no loss from it.
To identify oneself means to know one's own abilities. When you become aware of your abilities, you will be able to choose your goal easily and there will be great ease in achieving your goal.

2.Respect times: -

The most important is to respect time, if you come to walk with time, then success will be reflected in your feet. Varna never returns once. In the last blog I told you that our mindset is more about making time table and it is almost not like to follow time table.

3.Time has to be organized ----

 Look - know this harsh truth, successful people also have 24 hours and unsuccessful people. At the same time one person ascends the whole step of success and the other person is unable to reach the ladder, crying for lack of time.
My dear children Please know yourself and make the habit of walking with step by step by making time your dear friend. Success will shake you in your arms.

 4.Meditation on knowledge: -

 To be successful, a deep knowledge of the subject is essential. You should read the original from reference books. The key, passbook or shortcut study material, instead of being helpful in your success, puts obstacles in place.
You should prepare and read your notes while some children start reading by buying the notes found in the market or they start falling through the notes of their friends. It is your weakness that prevents you from walking the path of success. When you do a deep study of the original books, you may have to seek help from your teacher or guides for answering many questions and after clearing the whole concept, when you make your notes, you will read them all at the time of examination. Understanding by itself will go away.

 5.Fire in your inner (conscience), you awake: -

 Each body has its own effect, its own physical nature. You have to control your body. To control the body, you have to control your mind by curbing it. Mind always makes the body lazy and useless. Instead of your mind, awaken the soul and follow the directions of your soul. A pure fire with high temperature inside you, that is, there is no smoke, that is, do your work by creating a psyche devoid of every doubt, you will follow after praying for success.

Continued release -

 remaining in sequel

Request: - You share this blog to your friends, or other students, and then you share this blog on various social media platforms so that more and more children can benefit. Share this blog on Whatsapp, Twitter, Instagram or others.
 ----------- Doctor Krishna Bir Singh Chauhan